Donal Trump - US President

OmExpress News / New Delhi / पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। इसी बीच बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देश के बीच मध्यस्थता की बात कही है। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि हमने भारत और चीन दोनों से कहा है कि इस विवाद को सुलझाने के लिए अमेरिका मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत से ही लद्दाख में चीनी सैनिक और भारतीय सैनिक आमने-सामने हैं। US Ready to Mediate

Jeevan Raksha Hospital

लगभग एक महीने से भारत और चीन के बीच सीमा पर फैले तनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा कि, हमने भारत और चीन को बताया है कि अमेरिका दोनों के बीच उबलते सीमा विवाद में मध्यस्थता करने या फैसला करने के लिए तैयार है, धन्‍यवाद। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की बात भी कर चुके हैं, हालांकि भारत ने उनके प्रस्ताव को सिरे से ठुकरा दिया था।

भारत के साथ सीमा पर हालात पूरी तरह स्थिर और नियंत्रण-योग्य : चीनी विदेश मंत्रालय

इससे पहले चीनी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ सीमा पर हालात पूरी तरह स्थिर और नियंत्रण-योग्य हैं। दोनों देशों के पास बातचीत और विचार-विमर्श करके मुद्दों को हल करने के लिए उचित तंत्र और संचार माध्यम भी उपलब्ध हैं। बता दें कि, दोनों देशों के बीच कई तंत्रों के जरिए इस मुद्दे को हल करने की कोशिशें की जा रही हैं।

Syhthesis North India

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की थी। पीएम मोदी की बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मसले पर बैठक की थी और ये फैसला हुआ था कि भारत लद्दाख बॉर्डर पर अपनी सड़क का निर्माण नहीं रोकेगा। बता दें कि लद्दाख में स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई थी जब करीब 250 चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच 5 मई को झड़प हो गई थी