बीकानेर। नगर स्थापना दिवस के अवसर पर राव बीकाजी संस्थान की ओर से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के तहत उस्ता आर्ट के युवा कलाकारों की पेंटिंग एवं ऊं ट की खाल पर की गई स्वर्ण चित्रकारी की प्रर्दशनी सुदर्शना कला दीर्घा नागरी भण्डार में 17 से 19 अप्रेल तक आयोजित होगी। प्रदर्शनी प्रभारी अजीज के अनुसार प्रदर्शनी का उद्घाटन सुबह 10 बजे सांसद अर्जुनराम मेघवाल करेंगे। इस दौरान चित्रकार महावीर स्वामी, चिकित्सक एवं चित्रकार डॉ.अजीत सिंह राठौड, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई तथा दयानंद पब्लिक स्कूल की प्राचार्या अलका डॉली पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। प्रदर्शनी में अजमल उस्ता, राम कुमार भादाणी, अयुब उस्ता, शैफाली झाबक, मोहसिन उस्ता सहित कई कलाकारों के उस्ता कला के नमूने प्रदर्शित किए जाएगें। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी सवेरे 11 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।
मेहंदी प्रतियोगिता 18 को
नगर स्थापना दिवस के अवसर पर राव बीकाजी संस्थान द्वारा 18 अप्रेल को सुबह 10 बजे नरेन्द्र ऑडिटोरियम नागरी भण्डार में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी प्रतियोगिता स्थल पर
प्रतियोगिता शुरू होने से एक घण्टा पूर्व तक अपना नाम दर्ज करवा सकती है।
रंगोली प्रतियोगिता 19 को
नगर स्थापना दिवस के अवसर पर राव बीकाजी संस्थान द्वारा रंगोली माण्डणा प्रतियोगिता का आयोजन 19 अप्रेल की शाम 5 बजे जूनागढ़ के पास राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी प्रतियोगिता से एक घण्टा पूर्व प्रतियोगिता स्थल पर अपना नाम दर्ज करवा सकती है। मेहन्दी व रंगोली प्रतियोगिता के आवश्यक सामग्री राव बीकाजी संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।