अंबेडकर के आदर्शों को करें आत्मसात- कर्नल सोनाराम चौधरी
अंबेडकर के आदर्शों को करें आत्मसात- कर्नल सोनाराम चौधरी
अंबेडकर के आदर्शों को करें आत्मसात- कर्नल सोनाराम चौधरी

इन्द्र बारुपाल/बाड़मेर। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। उनके मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो,के रास्ते पर चलते हुए सब मिलकर समाज एवं राष्ट्र के विकास में भागीदारी निभाएं। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने यह बात भगवान महावीर टाउन हाल में आयोजित डा.अंबेडकर जयंती समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही।

उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने दलित समाज में पैदा होने के उपरांत भी दुनिया में अपना एवं देश का नाम रोशन करते हुए मिसाल कायम की। उन्होंने कहा कि अंबेडकर महज दलित समाज के नेता नहीं थे, उन्होंने प्रत्येक तबके के उत्थान के लिए प्रयास किए। संविधान निर्माण के जरिए प्रत्येक समाज को नई दिशा देने के साथ सामाजिक उत्थान का कीर्तिमान स्थापित किया। चौधरी ने कहा कि सामाजिक कुरीतियांे को छोड़कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलें। समाज को संगठित करने के साथ शिक्षा से जुड़े। सब मिलकर राष्ट्र के विकास में भागीदारी निभाएं। 
अध्यक्षीय उदबोधन में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े संविधान की सौगात देकर अंबेडकर ने भारत को विश्व पटल पर गौरवांवित किया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर के अधूरे सपनोंको पूरा करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने अंध विश्वास एवं सामाजिक कुरीतियां छोड़ने का आग्रह करते हुए भरोसा दिलाया कि वे बाड़मेर के विकास के लिए यथा संभव प्रयास करेंगी।
समारोह के दौरान विशिष्ठ अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान के जरिए सबको सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार देकर पूरे विश्व के सामने मिसाल पेश की। अंबेडकर जयंती पर पूरे देश में विभिन्न आयोजन हो रहे है। उनका जन्म दिन किसी त्यौहार से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सपने साकार करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। मौजूदा समय में बाड़मेर विकास की ऊंचाइयांे को छू रहा है। स्थानीय लोगो को इसका फायदा तभी मिल पाएगा, जब वे शिक्षित होने के साथ जरूरत के मुताबिक विभिन्न ट्रेंड्स के प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विधायक जैन ने कहा कि नशा छोड़ने के साथ शिक्षित होकर अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने इस दौरान अंबेडकर सर्किल के जीर्णाेद्वार एवं विकास के लिए विधायक कोष से 5 लाख रूपए देने की घोषणा की। विशिष्ठ अतिथि बाड़मेर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती पुष्पा बेनिवाल ने कहा कि अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित किया। मौजूदा दौर में उनके आदर्शाें को आत्मसात करने की जरूरत है।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती विमला आर्य ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा में लगाया। उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि स्वाभिवान एवं आत्म सम्मान से जीने का अधिकार अंबेडकर की देन है। उनसे प्रेरणा लेते हुए समाज संगठित होने के साथ अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें तो लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। विशिष्ठ अतिथि डा.बी.एल.मंसूरिया ने कहा कि पहली मर्तबा सोशियल मीडिया ने भी डा.अंबेडकर के विचारों के आदान-प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाड़मेर जिले में वृहद पैमाने पर आयोजन हुए। इससे निसंदेह अंबेडकर की शिक्षा के प्रचार-प्रसार के साथ समाज को नई दिशा मिलेगी। साथ ही कमजोर तबका अपने अधिकारांे के प्रति जागरूक होगा। विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी मूलाराम मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब के तीन सूत्री मंत्र के मुताबिक शिक्षा मौजूदा दौर की पहली जरूरत है। इसके बिना कोई भी तबका विकास नहीं कर सकता। उन्होंने बालक-बालिकाआंे को अधिकाधिक शिक्षा से जोड़ने पर जोर देते हुए कहा कि समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने के साथ संगठित होने की जरूरत है।
अंबेडकर जयंती समारोह के संयोजक तिलाराम पन्नू ने तीन दिवसीय जयंती समारोह के दौरान हुए आयोजनों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनांे से अंबेडकर के आदर्शाें के प्रचार के साथ समाज को नई दिशा मिलेगी। साथ ही प्रतिभाआंे का उत्साह वर्धन होगा।
मदरसा में मनाया बाबा साहेब का जन्म दिवस
गडरारोड। सरहदी तहसील व पंचायत समिति गडरारोड क्षैत्र की ग्राम पंचायत राणासर में संचालित पंजीकृत प्राथमिक मदरसा फैजे जिलानी में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर साहेब की 125 वां जन्मदिवस मदरसा स्टॉफ व अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उनकी सफलताओ ंसे साक्षात्कार करवाकर मनाया गया। इस अवसर पर संविधान निर्माता के जीवन पर प्रकाश डालकर वंचित एवं पिछड़ा वर्ग को सर्वदा प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणाऐं दी गई। जानकारी देते हुए अध्यापक नरसाराम मेघवाल ने बताया कि इस दौरान एस.एम. सी अध्यक्ष पताखान द्वारा बच्चों को संतरा फल वितरण किया गया। तथा प्रत्येक सदस्य अध्यापक छात्र-छात्राओं द्वारा भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजली अर्पित की गई। तथा छात्रों को बाबा साहेब की जीवनी एवं उच्च आदर्शों से अवगत करवाया। इस दौरान सरीफखान, मदरसा अध्यापक अकबरखान, अमोलखराम पंवार, एस.एम.सी सदस्य मठारखान, सद्दाम खान सहित पोषाहार सहायिकाऐं उपस्थित रही।

बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर द्वारा आज डा. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर स्थानीय अम्बेडकर सर्किल पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धाजंलि दी।
प्रवक्ता प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने अपने उद्बोधन में अम्बेडकर जी को महामानव बताते हुवे आज के समय में उनके बताए कार्यो को प्रासंगिक बताया और सभी को उनके बताए गए कार्यो को अपनाने की सलाह दी।
प्रदेश उपाध्यक्ष नन्दकिशोर सोलंकी ने डा. अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे उनके आदर्शो को अपनाने की सलाह दी।
महामंत्री युधिष्टर सिंह भाटी, उदयराम भादू, मोहन सुराणा ने भी इस अवसर पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर आनंदसिंह भाटी, कर्नल हेमसिंह शेखावत, भूपेन्द्र शर्मा, श्याम तंवर, सुखाराम दावा, राजेश गहलोत, अशोक शर्मा, विजय उपाध्याय ने भी अपने विचार रखें।