बीकानेर। जैन यूथ क्लब की ओर से जैन पीजी कॉलेज खेल मैदान में ‘वद्र्धमान ट्रेड फेयर’ आज से शुरु हुआ। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, लूनकरणसर विधायक मानिकचंद सुराणा, महापौर नारायण चौपड़ा ने ट्रेड फेयर का विधिवत उद्घाटन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक गोपालजोशी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैण्ड की मधुर धुन और रंग-बिरंगी फूलझडिय़ों एवं पटाखों की गूंज के बीच हुए शुभारंभ कार्यक्रम में जैन समाज के व्यवसायी, उद्यमी, राजनैतिक दल के पदाधिकारी, कर्मचारी नेता और प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्यजन समारोह के साक्षी बने। इस अवसर पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जैन यूथ क्लब के जैन समाज के व्यवसायियों को एक मंच पर लाने का प्रयास सराहनीय है। इससे समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। कटारिया ने ट्रेड फेयर का अवलोकन करने के बाद कहा कि वद्र्धमान ट्रेड फेयर जयपुर सहित महानगरों में लगने वाले अन्य ट्रेड फेयरों से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य तक उत्पादों को पहुंचाने तथा एक ही स्थान पर आमजन के समक्ष अत्यन्त प्रभावी तरीके से उत्पादों की प्रस्तुति के लिए ट्रेड फेयर की अहम भूमिका होती है। वर्धमान ट्रेड फेयर ने इस परिकल्पना को साकार रूप दिया है। इस अवसर पर जैन यूथ क्लब की ओर से अध्यक्ष पारस डागा, सचिव शांतिविजय सिपानी, सहसचिव विशाल गोलछा, उपाध्यक्ष विनोद कोचर, प्रवक्ता मोहित जैन एवं अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, विधायक मानिकचंद सुराणा, गोपाल जोशी, महापौर नारायण चौपड़ा का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। शॉल व साफा पहनाकर श्रीफल प्रदान किया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर उद्यमी व समाजसेवी च पालाल डागा, बसंत नवलखा, निर्मल धारीवाल, विजय कोचर, जैन महासभा के महामंत्री लूणकरण छाजेड़, जयचन्दलाल डागा, क्लब संरक्षक व भाजपा नेता महावीर रांका, मोहन सुराणा, हंसराज डागा, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, थानमल बोथरा, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।
रविवार को होगा ग्रैंड फिनाले
जैन यूथ क्लब के संरक्षक महावीर रांका ने बताया कि ट्रेड फेयर में लगे 4 डोम में विविध उत्पादों की 216 दुकानों लगाई गई हैं। प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी। आयोजन में जैन यूथ क्लब के लगभग 400 कार्यकर्ताओं ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया है। कॉमेडियन सुनीलपाल ने अपने चुटकलों और गुदगुदाने वाले घटित वाकयों की प्रस्तुति दी। इसके अलावा एमटीवी के गायक कलाकार अभिषेक चपके भी अपने मशहूर व मधुर गीत गाये।
मेले में उपलब्ध हर सामान
वद्र्धमान ट्रेड फेयर में हैण्डीक्रा ट्स, कॉस्मेटिक सामान, कूकिंग आइटम, फर्नीचर, मोबाइल, साडिय़ां, सलवार सूट, सिरेमिक्स आइटम, हैण्ड बैग, हाथ से बनी तस्वीरें, मोल्डेड फर्नीचर, फ्रिज, सोफा, पलंग से लेकर लेपटॉप और क प्यूटर सामान की दुकानें लगी हैं। जिनमें खरीदारों की भारी भीड़ रही। कुछ दुकानों में साहित्यक पुस्तकें भी उपलब्ध रहीं जिन पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई। इसके अलावा कॉस्मेटिक व अन्य आइटम भी विशेष छूट के साथ ट्रेड फेयर में उपलब्ध करवाये गये हैं।