बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर शहर में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर शहर में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर शहर में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

बीकानेर । अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अजय कुमार पाराशर ने बीकानेर स्थापना दिवस पर स्थानीय कला और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया है। उन्होंने स्थापना दिवस समारोह से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों से सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की और कहा कि सभी कार्यक्रम गरिमामय होने चाहिए।  पाराशर मंलगवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 13 अप्रेल से 20 अप्रेल के मध्य बीकानेर स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आयोजित बैठक में राव बीका जी संस्थान,महाराजा राय सिंहजी ट्रस्ट और श्रीलक्ष्मी नाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों में जनभागीदारी को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीकानेर स्थापना दिवस इस नगर की आस्था व भावना से जुड़ा है, इस लिए जरूरी है कि सभी कार्यक्रमों में स्थानीय संस्कृति परिलक्षित होनी चाहिए।  अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) ने 20 अप्रेल को बीकाजी प्रतिमा स्थल पर आयोजित मुख्य समारोह तथा राव बीकाजी टेकरी और श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में साफ-सफाई करवाने के निर्देश निगम अधिकारी को दिए तथा नगर विकास न्यास को बीकाजी प्रतिमा स्थल परिसर के मुख्य द्वार तथा अन्दर की प्रतिमा के चारों ओर लगी रैलिंग पर रंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक को श्रीलक्ष्मी नाथ मंदिर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के  दौरान कानून व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात करने की बात कही।  बैठक में महाराजा राय जी ट्रस्ट के कर्नल देवनाथ सिंह ने बीकाजी टेकरी को साफ-सुथरा व सुन्दर बनाने की आवश्यकता जताई। राव बीकाजी संस्थान के कमल रंगा व मो.इरशाद द्वारा देशनोक के करणी माता मंदिर तथा श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर व इस परिसर में स्थित गढ़ गणेश मंदिर में विशेष पूजा (महाआरती ) का सुझाव देने पर देवस्थान विभाग ने इसे स्वीकृति प्रदान कर दी। श्रीलक्ष्मी नाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने सांस्कृतिक संध्या पर स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ उदयपुर व जोधपुर के कलाकारों की प्रस्तुति पर जोर दिया।