जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे अपना सालाना बजट सोमवार को राज्य विधानसभा में पेश करेंगी। वे सुबह 11 बजे विधानसभा में बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी। रविवार को भी वे दिन भर मुख्यमंत्री कार्यालय व अपने निवास पर बजट को लेकर आला अफसरों से चर्चा में व्यस्त रहीं। वे बजट में निचले तबके को राहत के लिए अपने विशेष योजनाएं, करों में छूट इत्यादि दे सकती है। लेकिन प्रदेश के राजस्व कोष की कमजोर स्थिति को देखते हुए उच्च आय वर्ग और विलासिता से जुड़ी वस्तुओं पर करों में बढ़ोतरी कर सकती है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई नई घोषणाएं कर सकती है। प्रदेश में उद्योग का माहौल बनाने और निवेशकों को लाने के लिए वे उत्पादन, निवेश को खास तरजीह दे सकती है। सुविधाओं में बढ़ोतरी, करों में छूट खासकर मुख्य हैं। स्किल डवपलमेंट कर रोजगार के संसाधन विकसित करने के सरकार के लक्ष्य के चलते छोटे उद्योगों के लिए आसान कर्ज, कम ब्याज दरों पर और मुहैया कराने के लिए विशेष प्रावधान हो सकते हैं। ये हो सकती हैं खास घोषणाएं निचले तबके को राहत की उम्मीद विलासिता की वस्तुएं व सेवाएं हो सकती है महंगी निवेशकों को सुविधाएं व सेवाओं में बढ़ोतरी संभव, प्रोत्साहन के लिए करों में छूट उत्पादन करने वाली यूनिटों को करों में कमी, सुविधाओं में बढ़ोतरी डवलपमेंट के लक्ष्य के लिए बड़ा पैकेज छोटे उद्योगों को बढ़ाने के लिए कम ब्याज पर कर्ज पीपीपी मॉडल पर शिक्षा, चिकित्सा, पंचायती राज, पीडब्ल्यूडी इत्यादि में नई योजनाएं शिक्षा, चिकित्सा व पंचायत में में बड़ी भर्ती की घोषणाएं किसानों के लिए कम समय के लोन का प्रावधान आदि ।