Vijay Mallya

OmExpress News / New Delhi / प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्‍या पर शिकंजा और कसते हुए फ्रांस में उसकी 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त की है। किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के मालिक और भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या भारत से फरार है। जनवरी 2019 में मनी-लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत विजय माल्या को कोर्ट ने ‘भगोड़ा अपराधी’ घोषित किया था। (Vijay Mallya France Assets Seized)

Syntheis Digital Classes

 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विजय माल्या पर की गई इस कार्रवाई की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की। ईडी ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘ बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय के आग्रह पर विजय माल्या की 32 एवेन्यू फोच, फ्रांस में 1.6 मिलियन यूरो (14 करोड़) की संपत्ति को फ्रांसीसी अधिकारियों ने जब्त किया है। ईडी ने अपने ट्वीट में बैंक फ्रॉड केस हैशटैग का इस्तेमाल किया है।

भारत प्रत्यर्पण पर दे रहा है जोर

मई में भगोड़ा कारोबारी माल्या धन शोधन और धोखाधड़ी के मामलों का सामना करने के लिए भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ ब्रिटेन के उच्चतम न्यायालय में अपनी अपील हार गया था। ब्रिटेन के उच्चतम न्यायालय में माल्या की अपील खारिज होने के बाद भारत उसके प्रत्यर्पण पर जोर दे रहा है। भारत ने जून में ब्रिटेन से अनुरोध किया था कि वह माल्या के शरण के आग्रह पर विचार नहीं करे। माल्या मार्च 2016 से ही ब्रिटेन में हैं।

SP Sales Corporation Surat

64 वर्षीय माल्या भारत में अपनी दोषपूर्ण कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के पतन के बाद धोखाधड़ी के आरोपों में वांछित है। माल्‍या की कंपनी ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के किंगफिशर एयरलाइंस का बकाया वसूलने के लिए यूएचबीएल को बंद करने के आदेश को चुनौती दी थी।