यूथ बिज़नेस आइकॉन जगदीश कुलरिया के जन्मदिन पर हुआ प्याऊ का उदघाटन
OmExpress News / Jaipur / जल संरक्षण मुहिम मरु प्रदेश में आदि युग से जारी है जिसे संभालने की जिम्मेदारी सबकी है। पृथ्वी पर मात्र तीन फीसद ही जल उपयोग योग्य है जबकि 97 फीसद जल खारा है। उद्यमी जगदीश कुलरिया ने जल सेवा के माध्यम से पिता नरसी कुलरिया के सद्मार्ग पर चलकर नई पीढ़ी को सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया है। कुलरिया ने राज्य सरकार की जल स्वावलंबन योजना में 21 लाख रुपए का सहयोग देकर जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने का महत्वपूर्ण काम किया जिसके लिए उन्हें सरकार ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पुरस्कृत भी किया। (Youth Business Icon Jagdish Kularia)
त्रिवेणी नगर में आमजन की सेवार्थ प्याऊ में वाटर कूलर स्थापित
आहवान जनकल्याण एवं सेवा समिति के संरक्षक एवं उद्यमी जगदीश कुलरिया के जन्मदिन 13 अप्रैल को त्रिवेणी नगर में आमजन की सेवार्थ प्याऊ में वाटर कूलर स्थापित किया गया। प्याऊ के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी नगर में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रहते हैं। साथ ही यहां आम बाजार होने से राहगीरों की आवाजाही होने के चलते प्याऊ की मांग थी जिसे उक्त संस्था ने जगदीश कुलरिया के सहयोग से पूरा किया है। राज्य सरकार भी आमजन में जल संरक्षण और जल बचत के लिए चेतना जागृत करने पर विशेष ध्यान दे रही है।