बीकानेर। शहर के बीचोबीच स्थित ब्रह्म बगीचे में बन रहे शिव मंदिर की मूर्तियां मंदिर स्थल ब्रह्म बगीचे में पहुँच गयी। ब्रह्म बगीचा प्रन्यास के कोषाध्यक्ष एवं मंदिर निर्माण की देखरेख कर रहे बृजगोपाल जोशी ने बताया कि अपनी तरह का अलायदा अष्ठ कोणीय शिव मंदिर की मूर्तियां जयपुर के मूर्ति कारों द्वारा बनायी गयी है।
प्रन्यास के अध्यक्ष तोलाराम पेडिवाल ने बताया कि शिव परिवार में नर्बदेश्वर शिव के साथ माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय एवं नन्दी की मूर्तियां जब मंदिर स्थल ब्रह्म बगीचे में पहुँची तो वहां मूर्तियों के स्वागत में पूर्व संरपच एवं धरणीधर मंदिर के रामकिशन आचार्य ए प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता एवं माइन्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश चूरा, साहित्यकार राजेन्द्र जोशी, हरीश बी शर्मा, मुरली मनोहर पुरोहित, तनु आचार्य, मनमोहन हर्ष, मुन्ना महाराज रामकिशोर हर्ष गणेश व्यास एवं सुरेश मोदी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रन्यास के सचिव एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने बताया कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह शिवजी का श्रावण मास में किया जाना प्रस्तावित है। हर्ष ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह विद्वान पंडित पुजारी बाबा के आचार्यत्व में होगाए उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण 60गुणा32 के क्षेत्र में करवाया गया है।