PM Modi

OmExpress News / New Delhi / COVID-19 महामारी का खतरा भारत के सिर पर मंडरा रहा है। सोमवार तक देश में इसके 4,200 से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं। 100 से ज्‍यादा लोगों की जान ये घातक वायरस ले चुका है। इसका संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया। करीब दो सप्‍ताह होने को हैं और देश में मामलों की संख्‍या रोज बढ़ रही है। PM Modi Hints

इस बीच, कुछ संकेत मिले कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्‍म हो सकता है। हालांकि कुछ राज्‍य लॉकडाउन को जारी रखने का इशारा भी कर रहे हैं। तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन को दो सप्‍ताह के लिए बढ़ाने का सुझाव दिया है।

Dr LC Baid Children Hospital

पंजाब, यूपी व तेलांगना में बढ़ सकती है लॉकडाउन की अवधि

तेलंगाना सीएम ने सुझाव दिया कि 14 अप्रैल के बाद, दो सप्‍ताह के लिए लॉकडाउन एक्‍सटेंड किया जाए। उन्‍होंने एक BCG रिपोर्ट का संदर्भ दिया जिसमें 3 जून तक लॉकडाउन का सुझाव दिया गया था। राज्‍य ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ऐसी अटकलें हैं कि पंजाब भी लॉकडाउन बढ़ाने के विषय में फैसला ले सकता है। देश के सबसे बड़े सूबे उत्‍तर प्रदेश में भी लॉकडाउन जारी रह सकता है। PM Modi Hints

प्रदेश सरकार के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस का एक भी मामला प्रदेश में रहेगा तो लॉकडाउन नहीं खोला जाएगा। इससे पहले, सीएम योगी का एक बयान आया था जिसमें उन्‍होंने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खत्‍म करने के सुझाव मांगे थे।

पीएम ने भी किया है इशारा

लॉकडाउन को लेकर किसी फैसले का इशारा प्रधानमंत्री मोदी ने भी दिया है। सोमवार को कैबिनेट मीटिंग के दौरान उन्‍होंने केंद्रीय मंत्रियों से एक प्‍लान तैयार करने को कहा है। लॉकडाउन के बाद, चरणबद्ध तरीके से सरकारी ऑफिस खोले जा सकते हैं। हालांकि ऐसा उन्‍हीं जगहों पर किए जाने का प्‍लान होगा जहां कोरोना वायरस के ज्‍यादा मरीज नहीं हैं। पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से पार्टी के 40वें स्‍थापना दिवस पर बात करते समय यह भी कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लंबी चलने वाली है।

पीएम ने की माइक्रो लेवल प्‍लानिंग की बात

लॉकडाउन के बीच, जरूरी वस्‍तुओं की सप्‍लाई लाइंस चालू रहने और उपलब्‍धता के लिए माइक्रो लेवल पर प्‍लानिंग की जरूरत पीएम मोदी ने बताई है। उन्‍होंने कैबिनेट मीटिंग में कहा कि लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद पैदा होने वाले हालात के लिए रणनीति बनाना जरूरी है। PM Modi Hints

Sanjay Bothra Mahaveer Jayanti

देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मामले

पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 704 नए मामले सामने आए हैं। अब देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मिले मामलों की संख्‍या 4,281 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक, अबतक कोरोना वायरस के 76 प्रतिशत मामले पुरुषों में और 24 प्रतिशत मामले महिलाओं में हैं। भारत में COVID-19 से अबतक 109 लोगों की मौत हुई है। रविवार को 30 लोगों की जान गई। 63 प्रतिशत मौतें 60 साल से ऊपर के व्‍यक्तियों में हुई हैं। 30 प्रतिशत मृतकों की उम्र 40 से 60 साल की है और 7 फीसदी पीड़‍ित 40 साल से कम उम्र के रहे हैं।