29-nov-shivir-arham

नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर से सैकड़ों हुए लाभान्वित

बीकानेर। मुकुर आरोग्यम के तत्वावधान में बुधवार को एक दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेदिक परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। अर्हम् एकेडमी द्वारा आयोजित इस शिविर का शुभारम्भ स्काउट-गाइड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमला मेघवाल, शिक्षाविद् सुरेन्द्र डागा, पत्रकार ओम दैया ने किया। प्रो. विमला मेघवाल ने उपस्थितजनों को कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। हमें स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए ताकि स्वस्थ रह सकें। नोखा रोड स्ििात अर्हम् इंग्लिश एकेडमी स्कूल में सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक चले इस शिविर में जोड़ों के दर्द, स्लिप डिस्क, गठिया, गैस, कब्ज, डायबिटिज, गुप्त रोग सहित अनेक बीमारियों के परामर्श दिए गए। शिविर में 123 रोगियों की विशेष उपकरणों से जांच की गई। शिविर में डॉ. रिखबचन्द जैन, डॉ. संध्या शर्मा, डॉ. देवकिशन ने अपनी सेवाएं दी वहीं सुनील रामावत, पवन कसेरा आदि शिविर संचालन में सक्रिय रहे।