बीकानेर | जिला उधोग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पच्चीसिया ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि ओधोगिक संगठनों द्वारा रानीबाजार ओधोगिक क्षेत्र के श्रमिकों को सस्ता एवं गुणवता का भोजन उपलब्ध करवाने हेतु जिला स्तरीय ओधोगिक समिति में अन्नपूर्णा रथ रानीबाजार ओधोगिक क्षेत्र में संचालित करवाने की मांग रखी गयी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला कलेक्टर महोदय ने नगर निगम बीकानेर को उक्त मांग को पूरा करने के निर्देश प्रदान किये, जिसके फलस्वरूप मंगलवार को महापोर नारायण चोपड़ा एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज विश्नोई ने उपस्थित व्यापारियों के साथ अन्नपूर्णा रथ को बीकानेर जिला उधोग संघ के सामने विधिवत शुरू करवाया | अन्नपूर्णा रथ 5 रूपये में नाश्ता (समय 07 बजे से 11 बजे तक) एवं 8 रूपये में खाना (समय 12 बजे से 06 बजे तक) एवं रात का खाना 09:30 बजे तक उपलब्ध करवाने हेतु उपस्थित रहेगा |
इस शुभारम्भ अवसर पर जुगराज दफ्तरी, विनोद गोयल, चन्द्रप्रकाश नौलखा, केदारचन्द अग्रवाल, घेवरचन्द मुसरफ, अरुण झंवर, राजाराम सारडा, हरिकिसन गहलोत, नरेश मित्तल, श्रीधर शर्मा, पारस डागा, किशनलाल बोथरा, रघुवीर झंवर, शिशुपाल कामरा, जयनारायण गोयल, अशोक गहलोत, विपिन मुसरफ आदि शामिल हुए |