अपनाघर में शिव महापुराण का आठवें दिन का आयोजन, राखी महोत्सव की शुरुआत

बीकानेर । अपनाघर सदैव यहाँ आवास कर रहे प्रभुजी के साथ समय समय पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आया है और इसी कर्म में श्रावण मास के पावन अवसर पर अपनाघर आश्रम में शिव महापुराण के आज छठे दिन की कथा का वाचन किया गया और इस अवसर पर शारदा देवी अग्रवाल, लक्ष्मी देवी थिरानी, मंजू देवी थिरानी, शान्ति देवी पचीसिया, पुष्पा देवी बाहेती, हेमलता राठी, शारदा देवी मोहता, ममता सोनी, नीलम राठी ने आरती में भाग लेकर कथा श्रवण का लाभ लिया ।

शिव महापुराण के कथावाचक पंडित श्री गिरिराज व्यास एवं पंडित श्री मनोज भादाणी ने बताया कि आज इंद्र को ब्रह्म हत्या का पाप लगना, वृतासुर का वध, शंकर का ब्राह्मण रूप, अर्जुन द्वारा भगवान् शंकर की तपस्या, अंधकासुर का विनाश, ज्योतिर्लिंग आदि की कथा सुनाई गयी एवं सचित्र झांकियां प्रस्तुत की गयी ।

अपनाघर आश्रम में राखी महोत्सव की शुरुआत

भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढाओ टीम ने डॉ.मीना आसोपा व् राजकुमार पारीक के नेत्तृत्व में अपनाघर आश्रम रानीबाजार में राखी महोत्सव की शुरुआत की।

इस राखी महोत्सव में अपनाघर में सभी अनाथ लोगो को राखी सूत्र बांधकर उनकी लम्बी आयु की दुआ की गयी। सभी को तिलक लगाकर तथा मिठाई खिलाकर राखी बाँधी गयी। इस राखी कार्यक्रम को देखकर वहाँ बेसहारा लोग भावुक होकर रोने लग गये तथा उनके साथ टीम के सदस्य भी भावुक हो गये।

इस राखी महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश प्रमुख डॉ.मीना आसोपा, जिला संयोजक राजकुमार पारीक, मंडल संयोजक विजय कोचर, विजयलक्ष्मी, मंडल संयोजक आनंद व्यास, रमेश सियोता, श्याम पंडित,शोभा सारस्वत, सुनीता स्वामी,रघुनाथ सिंह, दिनेश चौहान,कुंदन सोनी,परवीन बानो,रुकमनी शर्मा, रतनी आसोपा शेखर आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने राखी महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम अर्पिता गुप्ता के निर्देशन में हुआ।