बीकानेर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद द्वारा स्वयं सहायता समूह और उनके परिवार सदस्यों के लिए वुमन टेलर का कार्यक्रम मंगलवार को आरसेटी परिसर में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर आरसेटीज के स्टेट डायरेक्टर माधोराम , जिला अग्रणी कार्यालय के मुख्य प्रबंधक सुरेन्द्र शर्मा, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बिया, राजीविका जिला विकास अधिकारी प्रमिता और संस्थान के निदेशक लालचंद वर्मा उपस्थित थे।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर स्टेट डायरेक्टर ऑफ आरसेटीज माधोराम ने कहा कि संस्थान द्वारा स्थानीय मांग के अनुसार रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं, ट्रेनिंग के माध्यम से व्यक्ति अपने हुनर का विकास कर रोजगार प्राप्त कर सकता है। साथ ही महिलाओं के लिए आजीविका के रूप में यह ट्रेनिंग सबसे अहम साधन है।
जिला अग्रणी कार्यालय के मुख्य प्रबंधक सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद लाभार्थी बैंक से विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे मुद्रा आदि के माध्यम से ऋण लेकर स्वयं का व्यापार भी शुरू कर सकते हैं। कार्यक्रम में जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बिया ने सेल्फ हेल्प ग्रुप समूह के लिए बैंक प्रणाली और नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही शक्ति योजना के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम समन्वयक संस्थान अनुदेशक शशि बाला शर्मा में इस अवसर पर वुमन टेलर प्रशिक्षण की विषय वस्तु से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में नवीनतम तकनीक के व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ समय प्रबंधन प्रभावशाली संवाद, उद्यमशीलता के मूल मंत्र से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराने के साथ-साथ बाजार सर्वेक्षण और इकाई भ्रमण के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम में राजीविका की जिला विकास अधिकारी प्रमिता ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सना मिर्जा ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कंप्यूटर हार्डवेयर, डेयरी फार्मिंग, कशीदाकारी, अचार पापड़ मेकिंग, बकरी पालन से जुड़ी ट्रेनिंग आयोजित करवाई जाएगी इसके लिए आवेदक संस्थान के ईमेल , दूरभाष या संस्थान में व्यक्तिगत रूप से आकर पंजीकरण करवा सकते हैं।