-जिले की आशाओं को वीडियो कांफ्रेंस द्वारा दिया प्रशिक्षण
– गाँवों की कमान संभालेंगे ब्लॉक् सीएमओ
बीकानेर। जिले की एक हजार से ज्यादा आशा सहयोगीनियां कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए घर-घर अलख जगाएँगी। वे प्रतिदिन अपने 10 घरों के भ्रमण के दौरान पता लगाएंगी कि अगर कोई व्यक्ति विदेश यात्रा करके लौटा हो या विदेशी के संपर्क में रहा हो और उसे खांसी-बुखार या सांस में तकलीफ के लक्षण हो तो तुरंत जिला कंट्रोल रूम को सूचित करेंगी। साथ ही सामान्य जुकाम बुखार के रोगियों को चिकित्सालय दिखाने की सलाह भी देंगी। सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैल रही मिथ्या धारणाओं को भी दूर करने का कार्य आशा सहयोगिनियों को दिया गया है।
इसके लिए शनिवार से वीडियो कांफ्रेंस द्वारा गहन प्रशिक्षण अभियान शुरू किया गया है। पहले कोरोना के लिए वे सिर्फ घर-घर पेम्फलेट वितरण ही कर पा रही थी। वीसी के माध्यम से 2 बैच में ब्लॉक स्तर की आशाओं से सीधा संवाद किया गया। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी आदतों में बदलाव तथा किसी भी संभावित आपात स्थिति में अपनाए जाने वाले व्यवहार का गहन प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि कोरोना से संबंधित कोई केस बीकानेर में नहीं है लेकिन स्वाइन फ्लू के रोगी पाए गए हैं इसलिए पूर्ण एहतियात बरतने की आवश्यकता है। टीबी के मरीजों का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। डीओआईटी सेवा केंद्र में डिप्टी सीएमएचओ डॉ इंदिरा प्रभाकर, आरसीएचओ डॉ रमेश गुप्ता, सुशील कुमार, नेहा शेखावत, रेणू बिस्सा, मनीष गोस्वामी व इंद्रजीत सिंह ढाका ने विभिन्न बिंदुओं पर आशाओं का आमुखीकरण किया। ये प्रशिक्षण अगले 2 दिन और चलेंगे।
बीसीएमओ व सीएचसी प्रभारी संभालेंगे गाँवों की कमान
स्वास्थ्य भवन सभागार में जिले के समस्त ब्लॉक सीएमओ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को भी कोरोनावायरस नियंत्रण संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। जिला आरआरटी दल में शामिल डॉ संजय कोचर, डॉ रेणू सेतिया, डॉ अंजली गुप्ता, डॉ रेणू अग्रवाल तथा एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ ने कोरोना वायरस संबंधी प्रशिक्षण दिया। उन्होंने किसी भी प्रकार की आपात स्थिति बनने पर किए जाने वाले प्रबंधन तथा आमजन को जागरूक करने के लिए आमुखीकरण किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा, डीटीओ डॉ सी एस मोदी, डॉ अनुरोध तिवारी व डॉ महेंद्र कोल्हे भी मौजूद रहे।
864 सैलानियों व 28,587 की घर-घर हुई स्क्रीनिंग
शनिवार को एएमओ अशोक व्यास के नेतृत्व में सोडियम हाइपोक्लोराईट स्प्रे द्वारा संक्रमण मुक्त का कार्य जारी रहा। डाटा मेनेजर महेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि 200 सर्वे दलों ने कुल 7,607 घरों का सर्वे कर 28,587 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जिनमे से 617 व्यक्ति सामान्य सर्दी जुकाम के पाए गए। 864 सैलानियों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें 176 विदेशी पर्यटक शामिल रहे।