– अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली बैठक
– वाहनों की दरों एवं अन्य व्यवस्थाओं के निर्धारण पर हुई चर्चा
जैसलमेर /अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विश्नाई की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय टिड्डी नियंत्रण समिति की बैठक हुई। इसमें वाहनों की दरों के साथ ही ट्रैक्टरों एवं पानी के टैंकरों के दरों के निर्धारण के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा की जाकर उसे अंतिम रूप दिया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्धारित दरों के अनुरूप आवश्यकतानुसार अच्छे स्तर के वाहन किराये पर लेने के निर्देश दिये गए।
कार्ययोजना बनाकर करें कार्यवाही
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई ने टिड्डी नियंत्रण के संबंध में अभी से ही कार्ययोजना बना कर ठोस कार्यवाही अमल लाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने टिड्डी विभाग के अधिकारियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को समय रहते संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सीमा क्षेत्र के गाँवों में जहां से टिड्डी दल के प्रवेश की संभावना अधिक रहती हैं वहां पर टिड्डी दल विभाग को अपनी टीमें तैनात करने पर सलाह दी गई ताकि समय रहते टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही अमल में लायी जा सकें। बैठक के दौरान राजस्व एवं कृषि विभाग को टिड्डी नियंत्रण के सम्बन्ध में ग्राम स्तर पर रिसोर्स के चयन की कार्यवाही करने पर भी समीक्षा की गई।
जिला स्तरीय समिति की बैठक में उपनिदेशक कृषि विस्तार राधेश्याम नारवाल नेविचारणीय बिन्दुओं को विस्तार से रखा। बैठक में उपायुक्त उपनिवेशन देवाराम सुथार, उप वन संरक्षक बेगाराम जाट, कोषाधिकारी देवकृष्ण पंवार, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़, प्रबंध निदेशक सहकारी बैंक जगदीश सुथार सहित कृषि विभाग के अधिकारी एवं जिला टिड्डी नियंत्रण अधिकारी राजेश कुमार भी उपस्थित थे।