ज्योतिषी और वास्तु शास्त्र महत्वपूर्ण विषय है और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन से जुड़े हैं, हमारी सभ्यता में तो निश्चित रूप से जुड़े हैं। हम भारतीय बिना मुहूर्त के बिना शुभ घड़ी देखें कुछ नहीं करते। सौरमंडल की निश्चित प्रक्रिया मैं चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण को भी हम बड़ी धार्मिक आस्था से जोड़ते हैं। इसी तरह वास्तु शास्त्र का ज्ञान आजकल निरंतर रूप से चर्चा का विषय बनता जा रहा है। कई लोगों ने अपनी जमीन, दुकान, मकान, फैक्ट्री आदि वास्तु शास्त्रियों को दिखाकर कई परिवर्तन किए और अब तो आम व्यक्ति भी आर्किटेक्ट को कहने लगा कि भाई वास्तु के हिसाब से मकान डिजाइन कर देना। मेरे प्रश्न मे व्यक्तिगत किसी घर मकान दुकान की चर्चा नहीं वरन विश्वव्यापी घटना पर चर्चा कर रहा हूं। इनदिनो जो महामारी फैली, हजारों लाखों मौतें हुई तो क्या यह ज्योतिषी में अनुमानित थी की अब ग्रह पलटेगे तो ऐसा होगा। वैसे तो ज्योतिष बताते ही है ग्रह के परिवर्तन से किस राशि वालों को फायदा या नुकसान होगा पर क्या किसी ज्योतिष ने यह बताया था कि इस ग्रह के पलटने से पूरी पृथ्वी पर नुकसान होगा या किसी वास्तु शास्त्री ने बताया था कि पृथ्वी पर कौन सी दिशा में ऐसी बात गलत हो गई जिसका पूरे विश्व की जनता के स्वास्थ्य पर फर्क पड़ गया या फिर यह माना जाए की ज्योतिषी और वास्तु शास्त्र हमारा मन रखने की बात है बाकी तो प्रकृति को जो करना है वह करेगी। इसीलिए हम कहते आए हैं ईश्वर जो भी करता है अच्छा करता है।
अशोक मेहता, इंदौर (लेखक, पत्रकार, पर्यावरणविद्)


