नई दिल्लीः निर्भया मामले के चारों दोषियों को शुक्रवार की सुबह तिहाड़ जेल में फांसी दिए जाने के बाद डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित किया। निर्भया के चारों दोषियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल (DDU) लाया गया है। डॉ. बीएन मिश्रा की अगुवाई में पांच डॉक्टरों का मेडिकल पैनल दोषियों की आटॉप्सी करेगा और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी। पोस्टमार्टम के बाद दोषियों के शवों को उनके घरवालों को सौंपा जाएगा।

वहीं तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक दोषियों की ओर से जेल में कमाए गए पैसे को उनके परिवारवालों को दिया जाएगा और इसके अलावा उनके कपड़े और सभी सामान भी परिवारवालों को दिए जाएंगे। बता दें कि चारों दोषियों- मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी गई। अधिकारी ने बताया कि चारों दोषियों के शव करीब आधे घंटे तक फंदे पर झूलते रहे। जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि डॉक्टर ने जांच की और चारों को मृत घोषित कर दिया।