बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-लॉक डाऊन में दवा लेने बाजार जाना एक युवक को महंगा पड़ गया ,पुलिस ने उक्त युवक को वेरहमी से पिटाई कर दी ,जिस समय युवक की पिटाई हो रही थी किसी ने भिडिओ बनाकर उसे वायरल कर दिया है।
घटना के बाद हमने तस्वीर की तहकीकात की तो पता चला कि पिट रहे युवक भपटियाही थाना क्षेत्र का ही रहनेवाला है। और वो उस वक्त वास्तव में दवा लाने जा रहा था , दरअसल उसका भैंस पिछले दिनों अगलगी में झुलस गया था जिसके बाद भैंस का डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा था और मवेशी के लिए दवा कि शख़्त जरूरत थी लिहाजा वो जैसे ही वो दवा के लिए भपटियाही बाजार गया मौके पर मौजूद पुलिस उसे वेरहमी से पिटाई कर दिया, युवक पुलिस को लाख समझाया की वे दवा के किये जा रहा है लेकिन पुलिस नहीं मानी।

लॉक डॉन के दौरान बिहार पुलिस का ऐसा आक्रामक चेहरा सुपौल में पहली बार देखने को मिला है। जिसमे भपटियाही पुलिस द्वारा युवक को रोड पर दौड़ा दौड़ा कर डंडे की बरसात की है।ये घटना भपटियाही थाना क्षेत्र का है।