” संयुक्त किसान-मजदूर-जन कन्वेंशन ” का आयोजन आज, 12 बजे,जयपुर के स्टैच्यू सर्किल पर

जयपुर,(दिनेश”अधिकारी”)।भारत-बंद को सफल बनाने के लिए 20-सितम्बर को दोपहर 12.00 बजे स्टैच्यू सर्किल, जयपुर स्थित होटल रॉयल हवेली में” संयुक्त किसान-मजदूर-जन कन्वेंशन ” का आयोजन किया जाएगा। इस कन्वेंशन का आयोजन पिछले दिनों दिल्ली में सिंघू बोर्डर पर हुई राष्ट्रीय कन्वेंशन और उसके बाद शाहजहांपुर खेड़ा बोर्डर हुई राजस्थान राज्य कन्वेंशन में लिए गए फैसलों के अनुसार किया जा रहा है। कन्वेंशन ने देश के सभी राज्यों में राज्य कन्वेंशन करने के बाद जिला, तहसील स्तर तक कन्वेंशन करते हुए आंदोलन को और ज्यादा मजबूत बनाने का ऐलान किया था। उसी निर्णय की अनुपालना में राज्य के सभी जिलों में कन्वेंशन हो रहे हैं। जयपुर जिला का कनेक्शन कल किया जा रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा , केन्द्रीय श्रमिक संगठनों सहित महिला, छात्र,नौजवान संगठन और समाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों सहित जनता के सभी हिस्सों के लोग मिलकर इस जिला स्तरीय संयुक्त किसान-मजदूर- जन कन्वेंशन का आयोजन कर रहे हैं। इस कन्वेंशन में किसान, मजदूर, महिला, छात्र, युवा, सामाजिक संगठन और कार्यकर्ताओं के साथ ही रंगकर्मी, बुद्धिजीवियों के संगठन भी हिस्सा लेते हुए आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए चर्चा में हिस्सा लेंगे।

इस कन्वेंशन में जयपुर के सभी व्यापारियों के संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है जिससे कि वे भी आकर आंदोलन के बारे में अपने सुझाव दे सकें।इस कन्वेंशन में जयपुर जिला में आंदोलन के विस्तार के साथ साथ,27 सितम्बर के भारत-बंद को भी ऐतिहासिक रूप से कामयाब बनाने की रणनीति तैयार की जाएगी। कन्वेंशन में किसान-मजदूरों सहित समाज के सभी हिस्सों के प्रतिनिधियों के अलावा इन संगठनों के अगुआ नेता भी सम्बोधित करेंगे।