जयपुर । सकल दिगंबर जैन समाज मानसरोवर जयपुर के तत्वाधान में भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर के पूर्व दिवस 02 अप्रैल को निकाली जाएगी विशाल वाहन प्रभात फेरी एसएफएस स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर आदिनाथ भगवान के अध्यक्ष डॉ राजेश काला ने बताया कि विगत 25 वर्षों से मानसरोवर जैन समाज के सभी मंदिरों के संयुक्त प्रयास से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाता है ।
रैली के मुख्य संयोजक विनेश सोगानी ने बताया कि प्रातः 6:00 एसएफएस स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर आदिनाथ से ध्वजारोहण कर विशाल प्रभात फेरी का शुभारंभ किया जाएगा प्रभात फेरी में मानसरोवर के सभी महिला मंडल अपने पारंपारिक परिधान में ट्रैक्टरों में भक्ति भाव से भजन गाते हुए सम्मिलित होंगे एसएफएस, थड़ी मार्केट श्री दिगंबर जैन मंदिर पारसनाथ, श्री दिगंबर जैन मंदिर आदिनाथ मीरा मार्ग, श्री दिगंबर जैन मंदिर पारसनाथ हीरा पथ होते हुए सभी श्रद्धालु श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ महावीर पहुंचेंगे श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि भगवान महावीर की 108 दीपको से महा आरती का आयोजन किया जाएगा एवं भगवान महावीर के जन्म कल्याण के उपलक्ष में एक विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी जिसमें शहर के प्रसिद्ध विद्वानों द्वारा अपने विचार रखे जाएंगे ।

You missed