– समारोह में म्यूजिकल कॉन्सर्ट ने बांधा समां


जयपुर।अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जयपुर सेंट्रल द्वारा वैश्य प्रतिभा सम्मान, शपथ ग्रहण समारोह एवं म्यूजिकल कॉन्सर्ट का आयोजन बिरला सभागार में संपन्न हुआ।
संस्था के अध्यक्ष सुधीर जैन ने बताया कि समारोह के मुख्यअतिथि माननीय मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने अपने उद्बोधन में वैश्य समाज द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को उत्कृष्ट बताया व वैश्य भामाशाओ द्वारा सर्व समाज के लिए किए जा रहे जनहित कार्यों की प्रशंसा की। जस्टिस मनीष भंडारी ने जयपुर सेंट्रल की मुख्य विंग, महिला विंग, युवा विंग को शपथ दिलाई।
समारोह के मध्य में बॉलीवुड सिंगर आलोक काटदारे, गुर सक्सेना, मुंबई व सलीम मलिक, पायल वैध, विश्वनाथ वाटुगे, प्रदीप पल्लवी अपनी संगीतमय प्रस्तुति दी। लाफ्टर फेम प्रदीप पल्लवी, दिल्ली श्रोताओं को अपनी प्रस्तुतियों से लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया।
महासचिव संजय पाबूवाल ने बताया कि समारोह के विशिष्ठ अतिथि तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग, विधायक,अशोक लाहोटी व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, राजस्थान अध्यक्ष एन.के. गुप्ता, मणिपाल हॉस्पिटल के डायरेक्टर रंजन ठाकुर, राजस्थान प्रभारी ध्रुव दास अग्रवाल, महासचिव गोपाल गुप्ता, महिला विंग अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल, युवा विंग अध्यक्ष जेडी महेश्वरी थे।
–