बीकानेर।शिक्षा के साथ सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास करवाना ही शिक्षक और विद्यालयों का प्रथम दायित्व है यह विचार सुरेंद्र सिंह भाटी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बीकानेर ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलीवाड़ा शीतला गेट के बाहर आयोजित विद्यालय के वार्षिक उत्सव में कहीं।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने विद्यालय के छात्राओं द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं गोल्ड सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली पूजा पुरी, रानी सुथार, युविका सुथार को बीकानेर के लिए गौरवशाली बताया।
इससे पूर्व शाला प्रधानाचार्य श्रीमती जागृति पुरोहित नए कार्यक्रम में पधारे अधिकारियों एवं सी ए निर्मल स्वामी नोडल प्रधानाचार्य राजेश गोस्वामी श्रीमती इंदू हर्ष एवं जसराज स्वामी सहित भामाशाह और अभिभावकों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में बच्चियों ने हृदयस्पर्शी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी इस अवसर पर कक्षा में प्रथम वह वित्तीय आने वाले और खेल प्रतिभावान विद्यार्थियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया एसएमसी अध्यक्ष आशा सोलंकी ने विद्यालय में सहयोग करने वाले सभी भामाशाह ओं का आभार प्रकट किया।
पूर्व संस्था प्रधान श्रीमती सुमित्रा डूडी ने ₹13000 खेल प्रतिभाओं का संबलन प्रदान करने की घोषणा की तथा इंडियन आईडल संदीप आचार्य मेमोरियल ट्रस्ट ने बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को रजत पदक प्रधान करने की घोषणा की साला के उर्दू व्याख्याता श्रीमती शबनम खातून ने 11 सो रुपए प्रथम आने वाले को देने की घोषणा की।
अंत में संस्था प्रधान श्रीमती जागृति पुरोहित ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करके धन्यवाद ज्ञापन दिया ।