बीकानेर।भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, नई दिल्ली के बीकानेर चैप्टर द्वारा सफलता के सूत्र पर सेमीनार आयोजित किया गया, बीकानेर चैप्टर के चेयरमैन सी एस सुरेंदर कुमार हर्ष ने बताया की सफलता का एक मात्र सूत्र मेहनत ही है व सही दिशा में ही तो व्यकित अपने लक्ष्य को अवशय ही प्राप्त कर लेता है वह अपने उद्देश्यों को कभी ना भूले , डॉ चंद्र शेखर श्रीमाली ने बताया की सफलता मानव की ख़ुशी का सूचक माना जाए , तो सही नहीं है, क्योकि की सफल व्यक्ति हमेशा खुश है ऐसा आवशयक नहीं है इसलिए जीवन में खुश रहे और अपनों की ख़ुशी बाटे तो सफलता आपके कदम चूमेगी , इसके लिए व्यकि को अपने जीवन में कुछ नकारात्म विचारो व आदतों को छोड़ना जरुरी है , डॉ, अजय जोशी ने मेहनत को ही सफलता का मूलभुत मन्त्र बताया , एन आई आर सी के अध्यक्ष सी एस देवेंद्र सुहाग ने बताया की आने वाले छात्र छात्रों को ज्ञान करना ही आवश्यक है.जबकि बैंक ऑफ़ बरोदा के डी जी एम् योगेश जी यादव ने कहा की आज के युग कानून की अनुपालना अत्यधिक महत्पूर्ण होगयी है, इसमें कपनी सचिव की भूमिका महत्वपूर्ण है, रंगोली सिरामिक्स के सचालक बी गुप्ता ने बताया की आज के युग मे व्यापरी अपने व्यापार को सभाले.या कानूनों को या ऐसा व्यक्ति चाहिए जो क़ानून की पालना को देखने मे उनकी मदत करे. ऐसे मे कम्पनी सचिव की भूमिका ज्यादा बढ़ जाएगी वेल्थॉनिक फाइनेंसियल प्रविटेड लिमिटेड के सचालक पीयूष जी ने बताया की नेवशक के बारे मे बताया. बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने सर्वश्रेठ छात्र छात्राओं को बैंक ऑफ़ बरोदा की तरफ से पुरुष्कार वितरण किये गए वह चैप्टर में चल रहे 15 दिवस के ई डी पी प्रोगाम का भी समापन हुवा है, वह श्रेष्ठ छात्र छात्रओ को पुरुस्कार विवरण किया गया , प्रोगाम में चैप्टर उपाध्यक्ष सी एस खुशबु बर्बन , चैप्टर की सचिव सी एस नूपुर करनानी, सी एस गिरिराज जोशी, सी ए विनय भाटी , सी ए एम् जी मोदी, सी ए नन्द किशोर गोयल, आदि भी उपस्तिथि रहे।

You missed