बीकानेर। प्रदेश एसोसिएशन जयपुर के आव्हान पर आज 18.01.2021 सोमवार को दोपहर 12.00से 03.00pm केन्द्रीय बस स्टैंड, शाखा अध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में लगभग 40 रिटायर्ड करमचारियों ने धरने में अपनी मांगों के समर्थन में भाग लिया।
प्रदेश एसोसिएशन के सचिव हनुमंत मेहरा ने रोडवेज प्रशासन व राजस्थान सरकार की असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए सभी रिटायरल भुगतान शीघ्रातिशीघ्र करने का आव्हान किया है।
सचिव गिरधारीलाल ने बताया कि रोडवेज RTC ACT. 1950 का एक संवैधानिक संस्थान है और बिना लाभ हानि के यात्रियों को सुलभ एवं सुरक्षित यात्रा के लिए प्रतिबद्ध होने के साथ साथ करमचारियों को वेतन ,पेंशन,व सभी रिटायरल भुगतान नियमित करने की संयुक्त रूप से रोडवेज व राजस्थान सरकार की पूरी जिम्मेदारी है परंतु दोनो ही असंवेदनशील, विफल हो रहे हैं।
सचिव ने आगे बताया कि रोडवेज के लगभग 4226 रिटायर्ड करमचारियों के लगभग 600 करोड़ रुपयों (ग्रेच्युटी, जी.एच.,ओवरटाइम, डी.आर.)की देनदारी है।इधर रिटायर्ड करमचारी अपने भुगतानों के लिए कुछ तो स्वर्गवासी हो गए हैं और शेष अपने बकाया भुगतानों के लिए गत पांच सालों से संघर्ष करते हुए रोडवेज व सरकारों को कोशते हुए निरंतर आंदौलन कर रहे हैं।पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
श्रीमान अशोक गहलोत जी,राजस्थान के जन कल्याण व लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी से आग्रह व अनुरोध करते हैं कि अपने निजी स्तर से शीघ्रातिशीघ्र संज्ञान ले कर सभी करमचारियों के रिटायरल भुगतान के आदेश देवें।
धरने में हनुमंत मेहरा जाहिद हुसैन, रामेश्वर खीचड़, महावीर सिंह, किसन सिंह चौहान,मोहर सिंह, राम कुम्हार,अनिल मुंजाल, लीला कृष्ण इत्यादि ने भाग लिया।
अध्यक्ष द्वारा धरनास्थल पर नियमित पांच दिन आने का न्यौता देते हुए धन्यवाद, आभार
ज्ञापित किया।