पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने की गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई मन्त्रणा

बीकानेर। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने शनिवार को दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उनके साथ कई मुद्दों पर मंत्रणा की।

भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया के अनुसार भाटी ने राजनाथ सिंह के साथ राजस्थानी भाषा की मान्यता को शीघ्र मान्यता दिलवाने व हथियार लाईसेंस बनवाने में हो रही परेशानियों से निजात दिलवाने हेतु लाईसेंस बनवाने में सरलीकरण करवाने की मांग की। इस पर राजनाथ सिंह ने भाटी को आश्वास्त किया कि उनकी इन मांगों पर शीघ्र ही उचित कार्यवाही करेंगे।

बांठिया के अनुसार भाटी व राजनाथ सिंह के बीच चली एक घंटे की बैठक में राज्य सरकार व संगठन को लेकर काफी विस्तृत चर्चा भी हुई।

आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों को देखते हुए संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में व केन्द्र सरकार द्वारा जारी योजनाओं का पूरा लाभ आमजन को मिले। इस बारे में भी गृह मंत्री ने भाटी से विस्तृत जानकारी लेकर चर्चा की। गृहमंत्री से मुलाकात के साथ बीकानेर के राकेश माथुर व विष्णु जोशी भी शामिल हुए।