बीकानेर । हरियाणा की मशहूर गायिका, डांसर सपना चौधरी रविवार, 28 मई को बीकानेर आएंगी। स्थानीय होटल लक्ष्मीनिवास पैलेस में हरियाणवी कलाकार सपना पहली बार बीकानेर आ रही है। सपना चौधरी का कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम सांय 6 बजे से आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को इस सम्बन्ध में आयोजन टीम के मेम्बर्स विकास चौधरी, राकेश कुमावत, पे्रमरतन कुमावत, विनोद नूनिया, लक्ष्मीनारायण भूटिया सहित अनेक ने पेम्पलेट का विमोचन किया। चौधरी ने बताया कि होटल लक्ष्मीनिवास पैलेस में 20 बाई 40 का भव्य अत्याधुनिक स्टेज बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान दस हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, इसके अलावा पार्किंग सुविधा, सुरक्षा के इंतजामात भी किए जाएंगे। इस सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन को भी चिट्ठी लिख दी गई है।