-सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं – विजयवर्गीय

जयपुर।प्रदेश के लाखों अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के हितों में संघर्षरत विभिन्न अभिभावक संगठनों के प्रतिनिधि निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस बढ़ोतरी, बकाया फीस वसूली, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना, किताबों एवं स्कूल ड्रेस के नाम पर व्यापार आदि विभिन्न मुद्दों पर निजी स्कूल प्रबंधकों के साथ-साथ शासन और प्रशासन के समक्ष भी विरोध, धरने, प्रदर्शन करते आए हैं बावजूद इसके सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा निजी स्कूलों पर अभी तक कोई बड़ी कार्यवाही या अभिभावकों को बड़ी राहत नजर नहीं आती, अपितु संघर्ष करने वालों पर पुलिस की सख्ती अवश्य देखने को मिल रही है

*न्यायालय ने दी गैर जमानत रिहाई*
ऐसे ही एक मामला शुक्रवार को आया – अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान के अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय को शुक्रवार प्रातः 10:30 विधायक पुरी थाने में धारा 151 शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर दोपहर करीब 3:30 बजे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां न्यायाधीश नीरज पाठक ने उन्हें गैर जमानती रिहाई दे राहत प्रदान की।
*दो महीने से लगा रहे थे थाने के चक्कर*
रिहाई के पश्चात विजयवर्गीय ने बताया कि एक निजी स्कूल (महारानी गायत्री देवी) के प्रशासक कर्नल सागवान एवं कुछ शिक्षिकाओं द्वारा स्कूली छात्राओ के साथ की गई बदसलूकी एवं मानसिक प्रताड़ना दिए जाने और इसका विरोध करने पहुंचने पर उनके स्वयं के साथ की गई छीना झपटी एवं बदसलूकी की लिखित शिकायत थाना विधायकपुरी में 10 फरवरी 2023 को करी थी परंतु लगातार दो मांह से थाने पर चक्कर कटवाने के बावजूद भी पुलिस ने एफ आई आर दर्ज नहीं कि इस मामले में शुक्रवार को प्रातः मैं मामले की कार्यवाही को जानने थाने पहुंचा और शिकायत के संबंध में कार्यवाही से संबंधित प्रश्न किए तो नाराज होकर थाना प्रभारी राजेश गौतम ने मेरे साथ बदसलूकी करी, एफ आई आर दर्ज करने से मना करते हुए स्कूल को अप्रत्यक्ष संरक्षण दिया, पीड़ित पक्ष कार राहत देना सुनना तो दूर उल्टा मुझे ही धारा 151 शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि प्रदेश के अभिभावकों के हित में काम कर रहे संगठनों के पदाधिकारियों को डरा धमका कर यह आंदोलन को कुचलने का प्रयास है उन्होंने कहा कि मनमानी करने वाले स्कूलों को संरक्षण और उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही से आभास होता है कि कहीं ना कहीं थाना विधायकपुरी नामचीन बड़े स्कूलों की लॉबी के दबाव प्रभाव और मिलीभगत से आंदोलन को दबाने का प्रयास है, जो संघर्ष कर रहे हैं उनको डराने का प्रयास है परंतु हम अन्याय के सामने ना झुकेंगे ना डरेंगे उन्होंने कहा “सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं”