वी. बी. जैन (9261640571 )।

जाड़न। पाली जिले के निवासी व विदेश मंत्रालय भारत सरकार के ईस्ट एंड साउथर्न अफ्रीका डिवीज़न के निदेशक आईएफएस अमराराम गुर्जर का ओम श्री विश्वदीप कुरूकुल स्वामी महेश्वरानन्द आश्रम शिक्षा एवं शोध संस्थान जाड़न पाली में महंत स्वामी फूलपूरी व योग शिक्षक गजेंद्र कुमार बगड़ी ने स्वागत कर ओम मन्दिर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह भवन विश्वगुरुजी के स्वप्नों का साकार रूप है, महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी महेश्वरानंदपूरी जी महाराज ना केवल भारत बल्कि सम्पूर्ण विश्व में योग, अहिंसा, पर्यावरण एवं विश्व शांति का संदेश दे रहे हैं। इस अवसर निदेशक गुर्जर ने ओम मन्दिर भवन एवं हिन्दूधर्म सम्राट स्वामी माधवानन्दपूरी जी महाराज के समाधि स्थल पर दर्शन करते हुए कहा कि स्वामी जी का यह कार्य अकल्पनीय है जो विश्वगुरुजी द्वारा किया जा रहा है मैं आशा करता हूँ कि ओम के आकार में बना यह भव्य मनोरम ओम मन्दिर विश्व के आठवें अजूबे के रूप में गिना जाएगा और सम्पूर्ण विश्व को इस स्थान से योग व आध्यात्म लाभ मिलता रहेगा। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस के अधिकारी घेवराराम, आश्रम प्रतिनिधि लक्ष्मण दान व देश विदेश के साधक भी उपस्थित थे।