वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजअपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी संत रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन करने के साथ ही काशीवासियों को लगभग 2900 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे. वाराणसी में अपने लगभग पांच घंटे के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के औढे गांव में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में डीजल इंजन से परिवर्तित हुये इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखाई . इसके अलावा उन्होंने संत रविदास मंदिर में पूजा की. 2016 में मैंने इस प्रांगण को विकसित करने और इसके सौन्दर्यीकरण की बात कही थी, जिसकी मांग दशकों से हो रही थी, लेकिन किसी सरकार ने उसे पूरा नहीं किया था। आज इन सभी कार्यों का शुभारंभ हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पहुंच कर टाटा कैंसर अस्पताल का शुभारंभ करेंगे. कैंसर अस्पताल के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री मोदी औढे गांव जाएंगे. वहां मोदी जनसभा को संबोधित करने के साथ ही लगभग 2900 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री पुलवामा में शहीद हुए रमेश यादव और अवधेश यादव के परिजन से भी मुलाकात कर सकते हैं. वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

arham-english-academy

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कई आला अधिकारियों ने सभा स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे. बम निरोधक दस्ते ने मैदान के चप्पे-चप्पे की छानबीन की. विधायक सुरेंद्र सिंह और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने भी स्थलों का दौरा किया. जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को वाराणसी को 2,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे.

इस दौरान वह संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. एसपीजी ने सभी कार्यक्रम स्थलों पर नियंत्रण बना लिया है.’ विशेष सुरक्षा बल (एसपीजी) ने स्थानीय अधिकारियों संग बैठक की. इसमें सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया.

gyan vidhi PG college