जयपुर / झालावाड़ ( ओम दैया)। राजस्थान झालावाड़ के संत श्री पीपाजी का जन्मोत्सव झालावाड़ में उनके अनुयायियों द्वारा श्रद्धा भक्ति भाव से मनाया जारहा हैं। झालावाड़ पीपाधाम से जुडे ओमप्रकाश बडगूजर ने बताया पीपाजी की समाधि स्थल गढ़ गागरोन की समीप श्री झंकारेश्वरदास ” त्यागी” महाराज के सानिध्य में 12 अप्रैल 16 अप्रैल तक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन के तहत पहले दिन वृंदावन की रासलीला मंडली द्वारा रासलीला का मंचन किया गया मंडली के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर पीपा भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इसका मंचन शाम को 8:30 बजे से रात्रि के 11:00 बजे तक लगातार 5 दिन चलेगा । पांच दिवसीय अयोजन को लेकर अयोजन स्थल पर भव्य पंडाल बनाए गए है और भव्य रोशनी से नहाया गया है। जयंती महोत्सव पर देश भर से साधु संतों और पीपाजी के अनुयायियों का आना शुरु हो गया है । विभिन्न आयोजनों के चलते श्री पीपानंद सेवा समिति अलग अलग कमेटियों के कार्यकर्ता आयोजन को सफल बनाने के लिए रात दिन एक कर मेला स्थल पर जुटे हुए हैं । मुख्य समारोह 16 अप्रैल को होगा। इसमे झालावाड़ के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा , संतों के प्रवचन जन्मोत्सव की बधाइयां के अलावा महाप्रसादी का आयोजन होगा।