– शेखावाटी मीडिया की भी कि मुक्त कंठ से प्रशंसा
ब्यावर।आज मेरे लिए दोहरी खुशी का दिन है मुझ जैसी छोटी सी कलाकार को शेखावटी के प्रमुख अखबारों ने मोनालिसा के रूप में प्रस्तुत किया गया है जो कि मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है कहते हुए फिल्म अभिनेत्री वंशिका जैन ने कहा इसके लिए मैं वीर वीरांगना अखबार समूह के मालिक और शेखावटी के प्रमुख समाज सेवी और हमारी पारस देवी प्रोडक्शन के मुख्य सलाहकार श्रीमान भारती भाई जी, देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार ओम टाइम्स के प्रधान संपादक ओम दैया जी एवं आयुष अंतिमा के प्रधान संपादक राजस्थान पत्रकार संगठन के अध्यक्ष श्रीराम इंदौरिया जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।
मैं बताना चाहती हूं कि शेखावाटी को सारी दुनिया में नामचीन करने का संकल्प लेकर मैंने शीघ्र ही एक राजस्थानी गानों का एल्बम बनाने का निर्णय लिया है जिसकी शूटिंग शेखावाटी में ही किए जाने का निर्णय भारती भाई जी के आदेश पर लिया है। मैं आप सब से निवेदन करना चाहती हूं कि एल्बम की सफलता के लिए आज मैं सेठ सांवरिया जी के मंदिर हाजिर हुई हूं उनसे शीश नवाकर मैंने गुजारिश की है कि शेखावटी को दुनिया में नामचीन करने का जो संकल्प मैंने मेरे एल्बम व फिल्मो के माध्यम से लिया है उसे पूरा करें। मैंने सपरिवार सांवलिया जी के दर्शन किए और आने वाले राजस्थान के बहुचर्चित एल्बम जो कि अभी अनटाइटल्ड है उसकी सफलता के लिए सांवलिया जी से सपरिवार प्रार्थना की । मैंने इसके साथ ही सभी के लिए सुख शांति और समृद्धि मांगी।