-चोरी की लगातार बढ़ रहे घटना से लोगो मे दशहत

– ग्रामीणों ने थाने मे हस्ताक्षर युक्त आवेंदन देकर की नियमित गस्ती की मांग

बिहार(सुपौल)- जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंर्तगत योगियाचाहि गांव मे सोमवार की रात्रि एक घर से बकरी चोरी करते चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोच लिया और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना के बाबत योगियाचाहि वार्ड 6 निवासी पीड़ित नरेश सरदार ने थाना मे दर्ज प्राथमिकी मे बताया कि सोमवार की रात्रि करीब एक बजे जब उठकर बाथरूम के लिए निकला तो देखा कि मेरा बकरी चोर उठाकर भागने की कोशिश कर रहा था, जब हो-हल्ला किया तो ग्रामीणों के सहयोग से चोर को पकड़कर लिया। बताया कि जब उसको नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम बीरबल सरदार बताया, जो शंकरपुर थाना क्षेत्र के गाढ़ारामपुर वार्ड 8 निवासी है।

ग्रामीणों ने थाने मे हस्ताक्षर युक्त आवेंदन देकर की नियमित गस्ती की मांग-

इधर कुशहा पंचायत के योगियाचाहि वार्ड छह और आठ के ग्रामीणों ने लगातार बढ़ रहे चोरी की घटना को लेकर स्थानीय थाना मे हस्ताक्षर युक्त आवेंदन दिया है। दिए आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव मे आए दिनों चोरी की घटना मे लगातार वृद्धि हो रही है, गांव के आसपास की अपराधियों की अपराधी गतिविधि बढ़ गई है, ग्रामीण अपराधी की भय से थाना को चोरी की सूचना नही दे पाते हैं, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद रहते है, वहीं ग्रामीणों मे चोरी और अपराधियों के भय को लेकर असुरक्षा का माहौल है, वही चोरी की बढ़ती घटना को लेकर लोगो मे दशहत व्याप्त है। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष से नियमित पुलिस गस्ती देने की मांग की है। वही थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि चोर जेल भेज दिया गया।ग्रामीणों के द्वारा दी गई आवदेन के आलोक में गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।