– आधे घंटे बाद अंबेडकर सर्किल पर जाम, मंगलवार को बाजार बंद

ओम एक्सप्रेस
बीकानेर। सोहन कोठी के बाहर दुकान के विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। एक पक्ष के लोगों ने अंबेडकर सर्किल से लेकर हॉस्पिटल रोड तक करीब आधा किमी एरिया में सडक़ पर टायर और फर्नीचर जला कर रास्ता जाम कर दिया। पांच घंटे तक रास्ता जाम रहा। सोहन कोठी के बाहर तेजकरण गहलोत उर्फ तेजू माली के साथ मारपीट की घटना के बाद एक पक्ष के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। यह देख आसपास की सभी दुकानें बंद करके दुकानदार भाग खड़े हुए। लोगों ने टायर, फर्नीचर और गाड़ों को आग के हवाले कर दिया। रास्ते पर जाम लगा दिया। इसी दौरान कुछ लोग हॉस्पिटल रोड पहुंचे। मेडिसिन, डाग्नोस्टिक लैब सहित सभी दुकानें बंद करा दी। पीबीएम हॉस्पिटल के बाहर और अंबेडकर सर्किल पर भी रास्ता जाम कर दिया। भीड़ के उत्पात से मार्ग पर अफरा-तफरी मची रही। राहगीरों को दूसरे रास्ते से निकलना पड़ा। मेडिकल शॉप बंद होने से पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिजन दवाइयों के लिए भटकते रहे। घटना के बाद पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में भारी भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी सिटी अमित कुमार, सीओ सिटी दीपचंद, कोटगेट एसएचओ मनोज माचरा, सदर एसएचओ एसएन गोदारा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग रात 10.30 बजे तक लोग अंबेडकर सर्किल पर इकट्?ठा रहे। पुलिस ने रात 12 बजे फ्लैग मार्च किया। विवाद सोहन कोठी परिसर में बाहर बनी दुबई दरबार नामक दुकान को खाली कराने का है। राजेश तंवर ने यह दुकान मोहम्मद सद्दीक को किराए पर दे रखी है। आरोप है कि वह दुकान खाली नहीं कर रहा था और किराया भी नहीं दे रहा था। इसे लेकर पिछले एक महीने से दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था। सोमवार की शाम पांच बजे बाद राजेश का साला तेजू माली बाइक पर दुकान के आगे से निकल रहा था। कुछ लोगों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और अधमरा छोडक़र भाग गए। तेजू काफी देर तक सडक़ पर पड़ा रहा। कोटगेट एसएचओ मनोज माचरा ने बताया कि रात 11 बजे परिवादी प्रकाश सोलंकी की रिपोर्ट पर मोहम्मद साजिद, मोहम्मद गुल, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद सद्दीक, फिरोज, इरफान, शाहरुख, सिकंदर, जफर और सद्दाम के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के लिए आरोपियों के ठिकानों पर देर रात तक छापेमारी जारी रही। पुलिस को विवादित दुकाने से खाली म्यानें भी मिली हैं। उधर, दुकान खाली कराने को लेकर 12 दिसंबर को तेजू माली और उसके साथियों ने मोहम्मद गुल के साथ मारपीट की थी। उस मामले में तेजू सहित पांच लोग गिरफ्तार हुए थे। तेजू करीब एक सप्ताह पहले ही जमानत पर छूटा है। केमिस्ट एसोसिएशन ने इस घटना के विरोध में दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने का फैसला किया है। एसोसिएशन के सचिव बाबूलाल गहलोत ने कहा है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता हॉस्पिटल रोड पर दवाइयों की दुकानें नहीं खुलेंगी। इससे पीबीएम के मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उधर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।