जोधपुर । विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय के तत्वावधान में झालामण्ड पर गांधी शिल्प बाजार का आगाज हुआ । इस मेले का उदघाटन शनिवार को मुख्य अतिथि राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो जीएचएस प्रसाद ने किया । प्रसाद ने कहा कि आज भारत के हैण्डीक्राफ्ट की दुनिया में मांग है, हस्तशिल्पियों को आज टेक्नोलॉजी के सहारे दुनियाभर में प्रचार प्रसार की जरूरत है, जिससे हस्तशिल्पकारों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।
सहायक निदेशक हस्तशिल्प वी. एन. किरण ने बताया कि गाँधी शिल्प बाजार में देश के प्रत्येक राज्य से 100 से अधिक हस्तशिल्पियों ने भाग लिया है । इन हस्तशिल्पियों ने अपने नायाब हस्तशिल्प उत्पादन को बिक्री एवं प्रदर्शन के लिए रखा हैं । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एस. एल. पालीवाल एवं इग्नू के रीजनल डायरेक्टर अजय वर्द्धन आचार्य रहें ।
उल्लेखनीय है कि इस शिल्प बाजार का आयोजन 29 जनवरी तक होगा । इस दौरान लकड़ी का फर्नीचर, टेराकोटा, मिथिला पेंटिंग, फुलकारी, पंजाबी जूती, सहित अनेक हेण्डीक्राफ्ट के सामान खरीददारी के लिए उपलब्ध है ।