ब्यावर । महावीर जैन नवयुवक संघ ब्यावर द्वारा सर्दी सुरक्षा अभियान के तहत 8 ग्रामीण राजकीय विद्यालयों में बच्चो के बेठने हेतु 50 बड़ी दरियों का शनिवार को विभिन्न विध्यालयों में जाकर समर्पण किया गया ।मंत्री अशोक पालड़ेचा के अनुसार संघ सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी रहा हैं । वर्तमान में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए संघ के पधाधिकरियो ने आज राजकीय उ.मा.विद्यालय नुन्द्री मालदेव में 7 दरियों, रा.उ.मा.वि. अतीतमंड में 7 दरिया, रा.उ.मा.वि. मानडेडा में 7 दरिया, रा.उ.प्रा.वि. बायला में 6 दरिया, रा.उ.प्रा.वि. शिवपुरा घाटा में 6 दरिया, रा.उ.मा.वि. मालपुरा में 7 दरिया, रा.प्रा.वि. बैरवा नगर में 4 दरिया, रा.उ.प्रा.वि. सैदरिया में 6 दरिया प्रदान की गयी । इनमे से 25 दरियों के लाभार्थी मनीष कुमार जी जैनम कुमार जी मेहता परिवार था ।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष मनीष मेहता, मंत्री अशोक पालड़ेचा, कोषाध्यक्ष अनिल डोसी, सहमंत्री प्रदीप मकाना, वरिष्ठ सलाहकार जसवंत बाबेल इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।