आगरा । आगरा मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुनकता क्षेत्र में एक गर्भवती महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म देदिया।  घटना बुधवार सुबह की है। बताया गया कि रुनकता क्षेत्र की रहने वाली नैना देवी प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी।
तत्काल महिला का पति श्याम सिंह उसे रुनकता स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा।
श्याम का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रसव कराने के लालच में गर्भवती महिला नैना को भर्ती करने से मना कर दिया।

Plot Jaipur Road
प्रसव पीड़ा से तड़पती रही और कुछ ही समय मे नैना देवी गर्भवती महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज 50 मीटर की दूरी पर सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। महिला के पति ने दर्द से तडफ़ती अपनी पत्नी को देख आसपास के गांव की महिलाओं के सहयोग से नैना का प्रसव कराया गया।  इसके बाद क्षेत्रीय महिलाओं को मामले की पता चली तो गुस्साई महिलाओं ने स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद महिला स्वास्थ्य कर्मी पर भड़क उठी और जमकर खरी-खोटी सुनाई गई।

मगर गर्भवती महिला द्वारा सड़क पर बच्चे को जन्म देने का वीडियो ने सरकार की योजना व स्वास्थ्य विभाग के दावों और उनकी कार्यप्रणाली पर एक सवालिया निशान लगा दिया है।
कि सरकारी कर्मचारी आगरा में स्वास्थ्य विभाग प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के मंसूबों को कैसे पलीता लगा रहा है।लेकिन अब देखना होगा कि गर्भवती महिला द्वारा सड़क पर बच्चे को जन्म देने के मामले में स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर क्या कार्यवाही करते हैं।

gyan vidhi PG college