– राँची ,अनमोल कुमार
राँची ।पत्रकारों पर हो रहे हमले के विरोध मे भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा ” विरोध मार्च ” निकाला गया । प्रेस क्लब राँची मे पिछ्ले 5 दिनों से चल रहे विरोध के संबंध में जानकारी देते हुए भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एस एन श्याम ने कहा कि राज्य में लगातार पत्रकारों पर प्रताड़ना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.। राज्यपाल,मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव और डीजीपी तक को ज्ञापन सौंपा गया है इसके बावजूद प्रताड़ना में कोई कमी नहीं आ रही है.प्रदेश कमेटी के काला बिल्ला लगाकर विरोध मार्च निकाला जाएगा.सभी जिलों के पत्रकार साथियों से निवेदन है कि इस विरोध मार्च को सफल बनाएं।
राँची ,लातेहार जिला में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकार ने पत्रकार हित में काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एस एन श्याम ने कहा है कि इसी तरह से अन्य जिलों को भी राज्य में हो प्रताड़ना का विरोध और ” पत्रकार सुरक्षा कानून” लागू करवाने के लिए काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करना चाहिए और इसमें अन्य सभी पत्रकार संगठनों को भी बिना मतभेद के आगे आना चाहिए । प्रेस क्लब में पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ हो रहे धरने में बिहार के पत्रकार सुधांशु कुमार सतीश ,अनूप कुमार सिंह कुंदन पांडे, प्रभात कुमार ,अमित कुमार और अनमोल कुमार धरने का समर्थन करते हुए राज्य सरकार से उचित जांच और दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की ।
भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ से जुड़े अनमोल कुमार ने कहा कि बिहार झारखंड ही नहीं देश के किसी को नहीं पत्रकार पर हो रहे जुल्म कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने झारखंड के बैजनाथ महतो पर हुए जानलेवा हमले और जीवन मृत्यु के बीच अस्पताल में संघर्ष करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए यह बात कही ।