बीकानेर,15 नवम्बर। बाल दिवस के अवसर पर गुरूवार को बाल अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम द्वारा राजकीय बालिका गृह, बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, में किया गया।

जिला कलक्टर ने बाल दिवस के महत्व एवं बाल अधिकारों के बारे में बालकों को जानकारी दी। जिला बाल अधिकारी डाॅ. अरविन्द आचार्य द्वारा बाल अधिकार सप्ताह में 14 से 20 नवंबर तक बालकों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों में ड्राइंग, नृत्य, नाटक, रंगोली, जादू के खेल, कटपुतली नृत्य, खेलकूद के बारे में अवगत कराया गया। इस सप्ताह में बालकों को ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण एवं प्रेरणादायक चलचित्र प्रदर्शन भी कराया जाएगा।

जिला कलक्टर द्वारा इस दौरान 20 नवम्बर को जिले के समस्त सरकारी विद्यालयों को बाल अधिकारों के संबंध में निबंध के लिए निर्देशित किया। आयोजन में प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्यायालय राहुल चैधरी, उपनिदेशक समाज कल्याण एल.डी.पंवार, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता कविता स्वामी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष वाई.के.शर्मा, किशोर गृह अधीक्षक किशनाराम लोल, बाल कल्याण समिति सदस्य जयश्री पारीक, श्रीमती मंजू नागल, श्रीमती नीलम पंवार सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती शारदा चैधरी मौजूद रहे।