न्याय की मांग नही तो आर पार की लड़ाई का एलान

श्रीकरनपुर। सामाजिक न्याय संघर्ष मंच के बैनर तले श्रीनगर के रामु राम प्रकरण व जलोकी के सुखदेव प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर दलित समाज ने आम सभा कर शहर से रैली निकालकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया
एसडीएम कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शित के बाद मंच ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को नाम ज्ञापन सौंपा
मंच ने मांग कि पिछले 23 दिन से समाज के लोग न्याय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन पड़ाव डालकर डिप्टी कार्यालय के सामने बैठे हैं संगठन से जुड़े मुकेश मोहनपुरिया ने बताया कि पुलिस प्रशासन दोनों ही मामलों में बड़ी लापरवाही से काम कर रहे हैं व प्रदेश में लगातार दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं हमारी मांग है कि रामु राम व जलोकी के सुखदेव मामले में दोषियों की गिरफ्तारी की जाए
लगभग शाम 5:00 बजे एसडीएम सुभाष चंद्र चौधरी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय में वार्ता हुई जिसमें पूर्व सांसद शंकर पन्नू भगवानदास मेघवाल मुकेश मोहनपुरिया लक्ष्मण नायक रतीराम मेघवाल सरपंच ओम प्रकाश जुगल किशोर व कालूराम उपस्थित रहे प्रशासन की ओर से एसडीएम सुभाष चंद्र सीओ सुरेंद्र सिंह राठौड़ श्रीकरणपुर सीआई आलोक सिंह तहसीलदार मौजूद रहे।
दोनों पक्षों में हुई वार्ता में कोई निष्कर्ष नहीं निकला मंच ने ऐलान किया है कि कल से क्रमिक अनशन शुरू किया।