बीकानेर।संत शिरोमणि श्री पीपा जी के 700 वें जन्मोत्सव पर श्री पीपा क्षत्रिय युवा संगठन रक्तदान समिति बीकानेर के तत्वाधान मे 9 वां विशाल रक्तदान शिविर रविवार को श्री पीपा क्षत्रिय भवन शीतला गेट के अंदर आयोजित होगा। संगठन से जुड़े राजेश दैया ने सभी युवाओं और मातृ शक्ति से विनम्र निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनावे ।
अध्यक्ष श्री कमल सोलंकी ने बताया कि रक्तदान महादान है और हमने बीकानेर के साथ साथ देशनोक ,नोखा, नापासर, नागौर, कोलायत से भी युवाओं और मातृ शक्ति को भी रक्तदान करने के लिए निमत्रण दिया है।इस अवसर राजनीति, समाज सेवा और व्यवसाई मौजूद रहेंगे.
मीडिया प्रभारी आशीष सोलंकी ने बताया आपके दिए हुवे रक्त से तीन लोगों की ज़िंदगी बचाकर मानवता की मिशाल बने।
श्री पीपा क्षत्रिय युवा संगठन का संकल्प खून की कमी से किसी की जान ना जाये 9 साल पहले बनाये गए संगठन ने 9 साल के भीतर ही रक्तदान ओर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई है। संगठन में रक्तदाता , सदस्यों ओर द्वारा पदाधिकारियों ने अब तक 1800 सौ यूनिट से भी अधिक ब्लड डोनेट किया जा चुका है। ब्लड बैंक में संस्था के नंबर लगाए गए है, ताकि जरूरत पड़ने पर खून के लिए उनसे संपर्क किया जा सके।