– 315 लाभान्वित
बीकानेर, 31 दिसम्बर। शीतला गेट स्थित श्री पीपा क्षत्रिय समाज भवन में पीएम – जय योजना में पंजीकृत एसइसीसी परिवारों के लिए ई – केवाईसी शिविर का समापन हुआ।
चिरंजीवी योजना के तहत 10 लाख तक का बीमा कवरेज राज्य सरकार द्वारा दिया जाता हैं, साथ इस ई – केवाईसी के लाभार्थियों को यह लाभ होगा कि उक्त परिवार के ई – केवाईसी पंजीकृत लाभार्थी राज्य के साथ साथ केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के 5 लाख बीमा कवरेज के भी पात्र होंगे, जिससे उक्त परिवारों को किसी भी इलाज के लिये चयनित अस्पतालों में बीमा कवरेज मिलेगा।
शनिवार को ई केवाईसी कैम्प में 195 लाभार्थियों का पंजीकरण हुआ। 2 दिन में कुल 315 को ईकेवाईसी कर लाभान्वित किया गया । इस जन कल्याणकारी ई – केवाईसी कैम्प में सीता राम कच्छावा, अध्यक्ष, पीपा क्षत्रिय समाज, मुरलीधर दैया, करणीदान दैया एवं गिरिराज जोशी पूर्व पार्षद द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
डॉ दिनेश कुमार बिनावरा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नं 2, भुजिया बीकानेर ने सभी का आभार प्रकट कर सभी को विभिन्न स्वास्थय कार्यक्रमो जैसे कोविड – 19 वेक्सीनेशन, गैर – संचारी बीमारियां की समय रहते स्क्रींनिंग, 2 वर्ष तक के बच्चों का पूर्ण व सम्पूर्ण टीकाकरण, 4 एएनसी जाँच, 12 सप्ताह पर एएनसी रजिस्ट्रेशन इत्यादि पर अधिक से अधिक जागरूक होने पर बल दिया।
पीएचएम विकास मोहता द्धारा सभी को स्वस्थय एवं संतुलित जीवन प्रणाली अपनाने पर बल देते हुवे कहा कि हमें इस नव- वर्ष 2023 में यह संकल्प लेना होगा की हम सप्ताह में कम से कम 150 मिनट व्यायाम करेंगे तथा गुटका, तम्बाकू युक्त नशीले पदार्थ, मदिरा को जीवन शैली में नहीं अपनाकर , वर्क लाइफ बैलेंस को समझकर और जीवन को तनाव मुक्त कर अपने और अपने परिवार का भविष्य उज्जवल बनाएंगे ताकी असाध्य बीमारी जैसे कैंसर, लकवा, स्ट्रोक इत्यादि से हम सभी हमारे परिवारों को सुरक्षित रख सके। शिविर में विकास मोहता, विजय पुरोहित (जीएनएम), श्री मति रावत (एएनएम), ज्योतिंद्र छंगाणी, राहुल मारू, महावीर , जय नारायण व्यास उपस्थित हुवे तथा श्री मति बुला देवी खत्री (आशा सहयोगिनी, वार्ड नं 61 द्वारा पात्र लाभार्थियों को कैम्प स्थल तक मोबिलाइज कर ई – केवाईसी कार्य मे पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
डॉ दिनेश कुमार बिनावरा ने समस्त आशाओ को अधिक से अधिक लोगो की ई – केवाईसी करने को प्रेरित किया, तथा उक्त ई – केवाईसी कार्य को आशाओं के माध्यम से जारी रखने के आदेश दिए।
*ई – केवाईसी हेतु आवश्यक दस्तावेज*
1- जन आधार कार्ड
2- आधार से लिंक मोबाइल नं के ओटीपी (उक्त मोबाइल नं चालू हो ताकि ओटीपी आ सके)
3- जिनके मोबाइल आधार से लिंक नहीं हैं वह व्यक्ति स्वयं (बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन हेतु)
*खुद पता करें पात्रता*
विकास मोहता ने बताया कि यदि कोई लाभार्थी यह जानना चाहे की वह इस योजना के लिए पात्र है के नही तो वह वेबसाइट पीएम – जय पर जाकर एम आई एलिजिबल ऑप्शन पर क्लिक कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता हैं।
– डॉ दिनेश कुमार बिनावरा
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नं 2, भुजिया बाजार, बीकानेर।