सूरत (योगेश मिश्रा) अप्रेल हीरा व्यापार के लिए अच्छा रहा। हीरों का निर्यात 14 प्रतिशत बढ़ा। हीरा उद्यमियों के अनुसार पिछले दो महीने से विदेश में अच्छी मांग होने के कारण कट और पॉलिश्ड हीरों का निर्यात बढ़ा है।
जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष 2017-18 के अप्रेल में 1749.20 मिलियन डॉलर के कट-पॉलिश्ड हीरों का निर्यात हुआ था, जो वर्तमान वित्तीय वर्ष 2018-19 में बढ़कर 130.93 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि गोल्ड ज्वैलरी का निर्यात घटा है।

पिछले साल अप्रेल में 313.75 मिलियन यूएस डॉलर के मुकाबले इस साल 244.53 मिलियन यूएस डॉलर की गोल्ड ज्वैलरी का निर्यात हुआ, जो 22 प्रतिशत कम है। गोल्ड पर इम्पोर्ट ड्यूटी लगने और ज्वैलरी पर तीन प्रतिशत जीएसटी के कारण भारत की ज्वैलरी महंगी हुई है, इससे निर्यात घट रहा है। गोल्ड कॉइन के निर्यात में भी 87 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले साल अप्रेल में 553.59 डॉलर के मुकाबले इस साल अप्रेल में सिर्फ 68 .41 मिलियन डॉलर के गोल्ड कॉइन का निर्यात हो सका। सिल्वर ज्वैलरी का निर्यात पिछले साल अप्रेल में 769.78 मिलियन डॉलर का था, जो इस साल अप्रेल में 34.19 मिलियन डॉलर रहा। इसमें 95 प्रतिशत की कमी आई है। हीरा उद्यमियों के अनुसार यूरोप, अमरीका सहित कई देशों में व्यापार बढऩे से निर्यात बढ़ा है।