बीकानेर । तेरापंथ युवक परिषद्, गंगाशहर के तत्वावधान में तेरापंथ भवन गंगाशहर प्रांगण में “निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर” आयोजित हुआ। शिविर प्रभारी विजयप्रकाश बाफना ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ प्रातः 9:00 बजे मुनिश्री शान्ति कुमार जी के द्वारा मंगलपाठ से हुआ। मुनिश्री श्रेयांस कुमार जी एवं मुनिश्री विमल विहारी जी ने भी मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।
तेयुप अध्यक्ष पीयूष लूणिया ने बताया की शिविर में लगभग 250 रोगीयों को चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया एवं लगभग 150 व्यक्तियों की मोटापा, शुगर, बी.पी. आदि की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. पंकज मोहता (अस्थि रोग), डॉ. आरती मोहता (स्त्री रोग), डॉ नितिन गुप्ता (कान,नाक,गला रोग), डॉ. विनीता चौधरी (गैस्ट्रोलोजी), डॉ. विवेक उज्जवल (फिजिशियन), डॉ. सौरभ अग्रवाल (चर्म रोग), डॉ. अन्नत राठी (मनोरोग), डॉ. रश्मि भूरा (दन्त रोग), लैब टैक्नीशीयन मोहित जोशी आदि ने अपनी महनीय सेवाएं प्रदान की।
मंत्री विजेन्द्र छाजेड़ ने बताया कि इस शिविर को सफल बनाने में विनीत बोथरा, अनिल भूरा, कमल छाजेड़, मनीष छाजेड़, सुमित दूगड़, जयन्त मरोटी, अरूण नाहटा, जतन संचेती, रोशन नाहटा, मनोज सेठिया, मनोज नाहटा, आदि का सक्रिय सहयोग रहा। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष शुभकरण जी सामसुखा, मंत्री किशन जी बैद, पानमल जी नाहटा, कानीराम जी डाकलिया, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक राजेन्द्र जी सेठिया, महिला मंडल मंत्री मधु छाजेड़ एवं अन्य सदस्यगण, आभातेयुप सदस्य धर्मेन्द्र डाकलिया, मनीष बाफना भी उपस्थित थे। इस अवसर पर चिकित्सकों का साहित्य भेंटकर सम्मान किया गया।