OmExpress News / Jaipur / राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों में अध्यक्ष के चुनाव परिणाम में कांग्रेस ने बाजी मारी हैं। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस-48, बीजेपी-37,निर्दलीय-3, एनसीपी-आरएलपी-1-1 सीटें मिली हैं। बीकानेर जिले के नोखा में एनसीपी का अध्यक्ष बना हैं। नागौर के मुंडवा में आरएलपी का अध्यक्ष चुना गया। (48 Civic Body President)
नागौर नगर परिषद, उदयपुर के भींडर और भीलवाड़ा के गंगापुर में निर्दलीय अध्यक्ष बने। चूरू जिले के सुजानगढ़ में नीलोफर सबसे युवा अध्यक्ष चुने गए। नीलोफर की उम्र 28 साल है।
60 पर क़ाबिज़ भाजपा, मात्र 37 पर सिमटी
पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रदेश में सम्पन्न 90 नगर निकाय चुनावों के सुखद परिणाम सामने आए हैं, कुल 90 में से 50 जगह कांग्रेस एवं समर्थित निर्दलियों का बोर्ड बना है और भाजपा जो कि 60 जगह क़ाबिज़ थी, केवल मात्र 37 जगह सिमट कर रह गई।
प्रदेश में सम्पन्न 90 नगर निकाय चुनावों के सुखद परिणाम सामने आए हैं, कुल 90 में से 50 जगह कांग्रेस एवं समर्थित निर्दलियों का बोर्ड बना है और भाजपा जो कि 60 जगह क़ाबिज़ थी, केवल मात्र 37 जगह सिमट कर रह गई।
इस शानदार जीत के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई एवं धन्यवाद🙏🏻
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) February 7, 2021
पीसीसी चीफ डोटासरा ने इस शानदार जीत के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई एवं धन्यवाद दिया।