OmExpress News / नई दिल्‍ली / पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे केंद्र की सत्‍ताधारी भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी दिल दुखाने वाले हो सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी पार्टी इस तथ्‍य को जानकर खुश हो सकती है कि देश के 70 प्रतिशत हिस्‍से में अभी भी उसकी सरकार का ही राज है। बीजेपी साल 2014 में केंद्र की सत्‍ता में आई थी और उसके बाद जितने राज्‍यों में चुनाव हुए, उसका ही परचम लहराता गया। हालांकि मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ की सत्‍ता पर काबिज रहने के बाद उसे सिंहासन छोड़ना थोड़ा अखर सकता है। जानिए तीन राज्‍यों में शिकस्‍त के बाद भी बीजेपी की सत्‍ता अभी किन राज्‍यों में कायम है। BJP Government

देश के बड़े राज्‍यों में बीजेपी साल 2014 से मार्च 2018 तक बीजेपी ने देश के बड़े राज्‍यों पर सत्‍ता कायम की। उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र, हरियाणा जैसे राज्‍यों से अलग त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनी और साथ ही साथ नागालैंड में बीजेपी ने सरकार में अहम रोल अदा किया। बीजेपी 21 सीटों के साथ या तो सत्‍ता में आई या फिर उसने गठबंधन की सरकार में अहम रोल अदा कया। बीजेपी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि हो सकती है। BJP Government

 

लोकसभा चुनावों से पहले अलार्म साल 1993 के अंत तक कांग्रेस के देश के 26 में से 16 राज्‍यों अपनी सरकार बनाई थी। इन 16 में से 15 राज्‍यों में तो सरकार अपने दम पर बनी थी। लेकिन बीजेपी के लिए यह आंकड़ें थोड़ा परेशान करने वाले हो सकते हैं क्‍योंकि साल 2019 में चुनावों से पहले तीन राज्‍य बीजेपी के हाथ से निकल गए हैं। पार्टी को हिंदी बेल्‍ट के तीन बड़े राज्‍यों में हार का मुंह देखने को मजबूर होना पड़ रहा है। यहां पर आपको बता दें कि बीजेपी, जम्‍मू कश्‍मीर में भी सत्‍ता में थी लकिन इस वर्ष जून में पीडीपी से गठबंधन वापस लेकर यहां की सत्‍ता से बाहर हो गई है।

कांग्रेस फिर हो रही है मजबूत – BJP Government

साल 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार केंद्र की सत्‍ता में आई थी तो सिर्फ सात राज्‍यों में पार्टी की सरकार थी। कांग्रेस साल 2014 तक 13 राज्‍यों में कायम थी। लोकसभा चुनावों के बाद विधानसभा चुनाव हुए और वह चार राज्‍यों तक सिमट कर रह गई। मंगलवार को जो नतीजे आए हैं उनमें मिजोरम से कांग्रेस बाहर हो गई थी। साल 1987 में मिजोरम राज्‍य बना था और तब से ही पार्टी सत्‍ता में थी।