OmExpress News / नई दिल्ली / लोकसभा चुनाव नजदीक आते राजनीतिक पार्टियों को लेकर सर्वे आने लगे हैं। सत्ता पक्ष की पार्टियां फिर से वापसी का दावा कर रही है तो विपक्षी एकजुट होकर मात देने में जुटे हुए हैं। लेकिन इसी बीच 40 सीटों वाला बिहार को लेकर एबीपी न्यूज़-सी वोटर ने सर्वे सामने आया है। बता दें कि बिहार में इस बार मुकाबला एनडीए और यूपीए मतलब महागठबंधन के बीच है। parliament election 2019
एनडीए के साथ बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी तो वहीं महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, हम, एलजेडी, आरएलएसपी पार्टियां शामिल हैं। ऐसे में आइए जान लेते इस सर्वे के मुताबिक बिहार में किस पार्टी को ज्यादा सीटें मिल रही हैं और किस पार्टी को एक बार फिर नुकसान झेलने के अनुमान हैं।
अभी चुनाव हुए तो किस पार्टी के खाते में आएंगी कितनी सीटें?
एबीपी न्यूज़-सी वोटर ने सर्वे में बताया गया है कि अभी मतलब आज की स्थिति में चुनाव हुए तो नतीजे क्या होंगे। सर्वे के मुताबिक जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसमें नीतीश कुमार के वापस आने से एनडीए को फायदा दिखाई दे रहा है। सर्वे के आंकड़ों पर नजर डाले तो इसमें बीजेपी को 15 तो जेडीयू प्लस एलजेपी को 20 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं महागठबंधन में आरजेडी को चार तो कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है। इस सर्वे के हिसाब से बिहार में एनडीए को मजबूती के अनुमान दिखाई दिए हैं। मतलब सर्वे के अनुसार बिहार में एनडीए एक बार फिर ज्यादा सीटें अपनी झोली में डाल सकता है।
एनडीए को 45.10 जबकि यूपीए को 37.50 वोट शेयर
इस सर्वे में वोट शेयर के बारे में भी आंकड़े इकट्ठा किए गए हैं। जिसमें एनडीए को एनडीए को 45.10 फीसदी वोट मिलने के अनुमान हैं। जबकि यूपीए को 37.50 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। अन्य दलों के खाते में 17.40 फीसदी वोट मिलते दिखाई दे रहे हैं। इस सर्वे में पिछली बार की तरह इस बार के चुनाव में भी एनडीए के वोट प्रतिशत बाकी सभी पार्टियों से ज्यादा है। ऐसे में लालू यादव और अन्य विपक्षी पार्टियों के लिए यह किसी चिंता से कम नहीं है। बता दें कि बीपी न्यूज़-सी वोटर का यह सर्वे देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया है। इसमें 22309 लोगों से बातचीत की गई और उसके आधार पर आंकड़े इकट्ठा किए गए हैं।