कुंभ मेले का अगला शाही स्नान 10 फरवरी को है. उस दिन पूरे भारत में बसंत पंचमी मनाई जाएगी. बसंत पचंमी को माघ पंचमी के नाम से भी जाता जाता है. बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का खास महत्व होता है. इस दिन स्त्रियां पीले रंग के वस्त्र पहनती हैं. वहीं, पुरुष पीले रंग की पगड़ी या फिर गमछा डालते हैं.
इसके अलावा बसंत पंचमी को कड़कड़ाती ठंड के बीत के जाने और खुशनुमा मौसम आने के रूप में भी खास दिन माना जाता है. इस दिन से मथुरा में रंगपंचमी का त्योहार शुरू हो जाता है. मंदिरों में होली का आगाज़ हो जाता है. बसंत पंचमी के दिन बंगाल में बूंदी के लड्डू और मीठा भात चढ़ाया जाता है. बिहार में मालपुआ, खीर और बूंदिया (बूंदी) और पंजाब में मक्?के की रोटी के साथ सरसों साग और मीठा चावल चढ़ाया जाता है.
वहीं, साल 2019 में कुंभ होने के कारण बसंत पंचमी के दिन शाही स्नान का आयोजन होगा. इस स्नान में करोड़ों की संख्या में भक्त संगम में डुबकी लगाने आते हैं. आज का सवाल बसंत पंचमी से ही जुड़ा है.