OmExpress News / नई दिल्ली / कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक कार्यक्रम में दिए गए अपने ही एक भाषण के चलते विवादों में घिर गए हैं। पुलवामा आतंकी हमले के मास्टमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते समय राहुल गांधी मसूद अजहर के नाम की पीछे ‘जी’ शब्द लगा बैठे। राहुल गांधी के इस बयान पर सियासी घमासान मचना शुरू हो गया है। भाजपा ने राहुल के इसी बयान को ट्वीट कर तंज कसा। Rahul Gandhi
दरअसल, राहुल गांधी सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए वे अजीत डोवाल पर निशाना साध रहे थे। राहुल ने कहा कि, ‘पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 से 45 जवान शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ बस पर किसने बम फोड़ा? जैश-ए-मोहम्मद…मसूद अजहर ने… आपको याद होगा ना? यह वही मसूद अजहर है, जिसे 56 इंच वालों की तब की सरकार ने एयरक्राफ्ट में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर अजीत डोभाल कंधार में हवाले करके आ गए थे।
जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान : बीजेपी
आतंकी मसूद अजहर को राहुल गांधी के ‘जी’ कहकर संबोधित करने पर बीजेपी ने पलटवार किया है। राहुल के भाषण की वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा है, ‘देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान। वहीं केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘कम ऑन ‘राहुल गांधी जी’! पहले यह दिग्विजय जी की पसंद थे, जिन्हें वो ‘ओसामा जी’ और ‘हाफिज सईद साहब’ कहते थे। अब आप कह रहे हैं ‘मसूद अजहर जी’।कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है?
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, देश स्तब्ध है कि राहुल गांधी ने एक आतंकवादी मसूद अजहर को सम्मान के साथ संबोधित किया। शहीदों के परिजन या वे लोग जिन्होंने आतंकवादी हमलों में अपने रिश्तेदारों को खो दिया, उनसे पूछना चाहते हैं, एक आतंकवादी के लिए इतना सम्मान क्यों? वह एक आतंकवादी का सम्मान करते हुए सेना प्रमुख को ‘गुंडा’ क्यों कहते हैं? Rahul Gandhi