PM-modi-MP

OmExpress News / नई दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कानून सबके लिए समान है, अगर वो भी गलती करते हैं, तो उनके घर में भी रेड डाली जानी चाहिए। दरअसल, प्रधानमंत्री हाल में कई जगहों पर हुई आयकर की छापेमारी को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों का जवाब दे रहे थे। आरोप लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार राजनीतिक विरोधियों को आयकर कार्रवाई से निशाना बनाने की कोशिश कर रही है। PM Modi

मध्य प्रदेश के सीधी में आयोजित एक रैली में पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के मसले पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ‘तुगलक रोड इलेक्शन स्कैम’ के बहाने तंज कसा कि पार्टी घोटाले के पैसों का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव प्रचार में इस्तेमाल कर रही थी। हाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर हुई आयकर की छापेमारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, “वो रो रहे हैं कि एजेंसियां उन्हें निशाना बना रही हैं।

semuno institute bikaner

लेकिन, उनपर छापे इसलिए पड़े क्योंकि वो गलत काम में शामिल थे।” गौरतलब है कि केंद्रीय एजेंसियों की इस कार्रवाई में 20 करोड़ रुपये दिल्ली के तुगलक रोड स्थित एक वीआईवी के निवास से एक बड़ी पार्टी के दफ्तर में भेजे जाने का पता चला था। इस कार्रवाई को कांग्रेस ने राजनीतिक विद्वेष की भावना से की गई कार्रवाई बताया था। PM Modi

कानून सबके लिए समान होना चाहिए

मोदी ने कहा कि, “मोदी तुम विरोधी दल वालों को क्यों रेड करते हो……मुद्दा ये नहीं है पर इतना सारा पैसा कहां से निकला।” पीएम ने कहा कि, “एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी।” पीएम के मुताबिक, “अगर मोदी भी गड़बड़ कर रहा है तो उसके घर भी रेड पड़ना चाहिए, कानून सबके लिए समान होना चाहिए।”

इस मौके पर पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन जैसी योजनाओं के लिए भी जो पैसे केंद्र से भेजता है, राज्य की कांग्रेस सरकार वो भी इधर-उधर कर देती है। PM Modi

Jaswant Daiya Napasar

पीएम मोदी ने कहा कि,”यह चुराई गई रकम तुगलक रोड भेजी गई, जहां एक बड़े कांग्रेसी नेता का बंगला है और वहां से ‘नामदार’ के ठिकाने पर चुनाव की फंडिंग के लिए पहुंचा दी गई।” उन्होंने लोगों से कहा कि, “दिल्ली से भोपाल तक कांग्रेस के आचरण में भ्रष्टाचार है। आपका चौकीदार चौकन्ना है। न नामदार बचेंगे और न ही उनके करीबी बचेंगे।” PM Modi